शाहजहांपुर की अनोखी होली! निकलता है लाट साहब का जुलूस, ढक दी जाती हैं मस्जिदें, देखें
Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में मनाई जाने वाली होली पूरे देश में सबसे अनोखी होली होती है. यहां जूते मार होली खेली जाती है.…
ADVERTISEMENT

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में मनाई जाने वाली होली पूरे देश में सबसे अनोखी होली होती है. यहां जूते मार होली खेली जाती है. इस दौरान यहां लाट साहब का जुलूस भी निकलता है, जो अपने आप में अनोखा होता है. इसी को लेकर यहां होली से 5 दिन पहले ही मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया जाता है. ताकी जुलूस के दौरान किसी तरह का विवाद न हो.









