अब कैसा है भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का स्वास्थ्य? डॉक्टर ने दिया ये बड़ा अपडेट

अनिल भारद्वाज

Chandrashekhar Azad Attack: भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हमला किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक,…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Chandrashekhar Azad Attack: भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हमला किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि एक गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई. इस मामले में अब बड़ी खबर सामने आ रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर जिस कार में सवार होकर हमला करने आए थे, पुलिस ने उस कार को बरामद कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने 4 लोगों को भी हिरासत में लिया है. चारों लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. 

अब कैसी है चंद्रशेखर आजाद की हालत

चंद्रशेखर आजाद की हालत को लेकर सहारनपुर सीएमएस डॉ रतन पाल सिंह का भी बयान सामन आया है. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद बिल्कुल ठीक हैं. हमने डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड कर लिया है. पेट के अंदर न कोई गोली है और न ही छर्रे है. घबराने की कोई बात नहीं है. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के मामले में अब सियासत भी गरमा गई है. समाजवादी पार्टी और आरएलडी के नेता भीम आर्मी प्रमुख से मिलने पहुंच रहे हैं. विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी इस हमले को लेकर ट्वीट किया है और योगी सरकार पर निशाना साधा है.

    follow whatsapp