अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर शव को बोरे में भरकर नदी में फेंका

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने पत्नी के शव को बोरे में रखकर यमुना नदी में फेंक दिया.

सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस यमुना नदी पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने में लगी है. नदी में महिला के शव की तलाश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

बीते रविवार की रात को आरोपी पति श्रवण का अपनी पति उषा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद गुस्साए पति ने पत्नी उषा का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरोपी पति को अपनी पत्नी पर किसी और से अवैध संबंध होने का शक था. जिसके चलते आए दिन दोनों में कहासुनी होती रहती थी. रविवार की रात बात इतनी बढ़ गई कि गुस्साए पति ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने महिला के शव को एक बोरे में बंद कर बाइक से यमुना नदी के किनारे ले गया. फिर वहां पर उसने बोरे में पत्थर बांधकर शव को यमुना नदी में फेंक दिया. इसके बाद आरोपी पति खुद ही थाने पहुंचा और वहां पर उसने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई.

ADVERTISEMENT

पुलिस पूछताछ में खुला पूरा मामला

जब पुलिस का शक पति पर गया तो पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. गिरफ्त में आए मृतिका के पति की निशानदेही पर पुलिस एनडीआरएफ और गोताखोरों के साथ यमुना नदी पर पहुंच गई और वहां तलाश में जुट गई है. हालांकि, अभी तक शव का कुछ पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों की टीम नदी में आसपास के क्षेत्र में शव का तलाश कर रही है.

वहीं, इस मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना जेवर में हत्या और शव को गायब करने का एक मुकदमा दर्ज हुआ है, जो कि मृतका के भाई ने अपने बहनोई के खिलाफ दर्ज कराया है. आरोपी श्रवन जो कि महिला का पति है उसने महिला की हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद कर यमुना नदी में फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से शव के तलाश में जुटी है. अभी तक शव का कुछ पता नहीं चल पाया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT