मंत्री दयाशंकर सिंह का दावा- विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल होने को तैयार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष की चुनौती को शून्य बताते हुए दावा किया कि विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने को तैयार हैं.

सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में आगामी लोकसभा से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लोकसभा के आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल भाजपा के लिए कोई चुनौती हैं ही नहीं.

उन्होंने दावा करते हुए कहा, ”लोकसभा और विधानसभा के पिछले चुनावों की ही तरह विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही वे भाजपा में शामिल हो जायेंगे.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

परिवहन मंत्री ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यादव उत्तर प्रदेश के पिछले चुनाव में 403 में से 400 सीटें जीतने का खोखला दावा कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि यादव चर्चा में बने रहने के लिए विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि जनता 2014 से ही लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सपा को शिकस्त का स्वाद चखाती आ रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT