असद अहमद के एनकाउंटर पर ओवैसी बोले- अगर गोली से इंसाफ करना है तो फिर अदालतों को बंद कर दो

यूपी तक

बाहुबली और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. यूपी एसटीएफ ने असद के साथ…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

बाहुबली और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. यूपी एसटीएफ ने असद के साथ शूटर गुलाम को भी मुठभेड़ में मार गिराया. यूपी एसटीएफ को उमेश पाल हत्याकांड मामले में असद और गुलाम की काफी दिनों से तलाश थी. अतीक के बेटे असद और गुलाम पर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी था.

अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद देश और प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसे योगी आदित्यनाथ सरकार की सफलता और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम के तौर पर पेश कर रही है, तो वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस एनकाउंटर पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने असद के एनकाउंटर को लेकर बीजेपी) पर करारा हमला बोला है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर गोली से इंसाफ करना है तो फिर अदालतों को बंद कर दो.

यह भी पढ़ें...

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘बीजेपी मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है, ये एनकाउंटर नहीं बल्कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.’

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि ‘अगर तुम फैसला करोंगे कि गोली से इंसाफ मिलेगा को फिर अदालतों को बंद कर दो.’ ओवैसी ने यह भी कहा कि जुनैद और नसीर को जिसने मारा बीजेपी क्या उसका भी एनकाउंटर करेगी? नहीं करेगी क्योंकि बीजेपी धर्म के नाम पर एनकाउंटर करती है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं UP STF के वे 2 अफसर, जिन्होंने अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाली टीम को किया लीड

अखिलेश ने एनकाउंटर को बताया  झूठा

आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पुलिस मुठभेड़ को झूठा करार दिया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है.”

बता दें कि गुरुवार को झांसी में असद और उसके एक साथी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया.

ये भी पढ़ें- बुल डॉग रिवॉल्वर, वॉल्थर पिस्टल! एनकाउंटर के वक्त अतीक के बेटे असद के पास थे ये हथियार

उमेश पाल हत्‍याकांड में थे वांछित

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित, पांच पांच लाख रूपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई.

उन्‍होंने बताया कि यूपी एसटीएफ की टीम में पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल शामिल थे. उन्‍होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं.

आपको बता दें कि यह मुठभेड़ उसी दिन हुई, जिस दिन गुजरात की साबरमती जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाए गए अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें- बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही अतीक को ये क्या हो गया?

गौरतलब है कि साल 2005 में बहुजन समाज पार्टी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर से पहले की कहानी, कहां-कहां छिपा, कैसे धराया, सब जानिए

    follow whatsapp