कौन हैं UP STF के वे 2 अफसर, जिन्होंने अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाली टीम को किया लीड

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज मे पिछले दिनों हुए उमेश पाल मर्डर केस के मामले में एक तरफ जहां पुलिस ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को साबरमती जेल और बरेली जेल से प्रयागराज ला रही थी. ठीक उसी वक्त यूपी एसटीएफ की टीम इस मर्डर केस के मोस्ट वांटेड और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम का पीछा कर रही थी.

बुधवार को अतीक अहमद को साबरमती जेल से जिस झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया गया. गुरुवार को उसी झांसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को एनकाउंटर के दौरान मार गिराया.

यही नहीं, इसे भी एक संयोग ही कहा जाएगा कि गुरुवार को एक तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश कर रही थी और दूसरी तरफ यूपी एसटीएफ की टीम उमेश पाल हत्याकांड के मोस्ट वांटेड अपराधी असद और उसके साथी गुलाम का एनकाउंटर कर दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- बुल डॉग रिवॉल्वर, वॉल्थर पिस्टल! एनकाउंटर के वक्त अतीक के बेटे असद के पास थे ये हथियार

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल इन दोनों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पांच- पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. इस वारदात में इन दोनों का नाम आने के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ इनकी तलाश में जुटी हुई थी.

अतीक के बेटे असद और उसके साथी गुलाम का एनकाउंटर करने वाली टीम में यूपी एसटीएफ के 2 डिप्टी एसपी, दो इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, 5 हेड कांस्टेबल और 2 कमांडो मिलाकर कुल 1 दर्जन पुलिसवाले शामिल थे. इस टीम में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदू कुमार नवीन, डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय, सब इंस्पेक्टर विनय तिवारी, हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी, सोनू यादव, सुशील कुमार, सुनील कुमार और भूपेंद्र सिंह के साथ कमांडो अरविंद कुमार और दिलीप कुमार यादव शामिल थे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही अतीक को ये क्या हो गया?

आइए यूपी एसटीएफ के उन दोनों अधिकारियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस पूरे ऑपरेशन को लीड किया है. सबसे पहले बात करते हैं नवेंदु कुमार नवीन की.

कौन हैं नवेंदु कुमार नवीन

नवेंदु कुमार नवीन मूल रूप से बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं. नवेंदु कुमार नवीन 2017 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और इनका प्रमोशन 1 फरवरी 2018 को डिप्टी एसपी के पद पर हुआ था.

ADVERTISEMENT

नवेंदु कुमार ने सब इंस्पेक्टर के पद पर यूपी पुलिस ज्वॉइन किया था. इसके बाद इनकी बहादुरी को देखते हुए आउट आफ टर्न प्रमोशन मिला और यह इंस्पेक्टर हो गए. इसके बाद 2017 में इन्हें पीपीएस का कैडर मिला और प्रमोशन पाकर डिप्टी एसपी बने. अभी नवेंदु कुमार सीओ के पद पर हैं. फिलहाल नवेंदु यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट में बीते 8 सालों से काम कर रहे हैं और 4 साल से प्रयागराज एसटीएफ यूनिट के प्रभारी हैं.

कौन हैं डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह

विमल सिंह यूपी एसटीएफ के लखनऊ मुख्यालय पर डिप्टी एसपी के पद पर हैं. यूपी एसटीएफ में तैनाती के दौरान पूर्वांचल के कई बड़े माफियाओं पर शिकंजा कसने में विमल सिंह के मुखबिरी नेटवर्क की अहम भूमिका रही है. विमल कुमार सिंह मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले हैं. जिनका जन्म 30 जनवरी 1970 को हुआ था.

2018 बैच के पीपीएस अधिकारी विमल कुमार सिंह को 4 फरवरी 2019 को डिप्टी एसपी के पद पर प्रमोशन मिला था. इन्होंने साल 2022 में यूपी एसटीएफ ज्वॉइन किया था. इससे पहले विमल कुमार सिंह रायबरेली, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर और गोरखपुर में तैनात थे. गोरखपुर में डिप्टी एसपी के पद पर तैनाती के बाद भी इन्होंने 7 जून 2022 को एसटीएफ ज्वॉइन किया था.

ये भी पढ़ें- अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर से पहले की कहानी, कहां-कहां छिपा, कैसे धराया, सब जानिए

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT