कानपुर: जिम संचालक की दिखी दबंगई, गाड़ी खड़ी करने को लेकर महिलाओं से अभ्रदता और मारपीट
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के थाना बर्रा इलाके में एक जिम संचालक के खिलाफ महिलाओं से मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के थाना बर्रा इलाके में एक जिम संचालक के खिलाफ महिलाओं से मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. जिम संचालक पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ महिलाओं से अभ्रदता और मारपीट की और उनके मोबाइल तक तोड़ डाले. मंगलवार की घटना है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बर्रा इलाके में स्थित जिम में आने वाले लड़के इधर-उधर गाड़ी खड़ी कर देते थे. जिसका मोहल्ले की महिलाओं ने विरोध किया. इस पर जिम संचालक नाराज हो गया और उसने अपने साथियों के साथ कथित तौर पर महिलाओं पर हमला कर दिया.
महिलाओं का आरोप है कि जिम संचालक ने अपने बॉडीबिल्डर साथियों के साथ मारपीट की. साथ ही उसने महिलाओं के मोबाइल तक तोड़ डाले.
यह भी पढ़ें...
एफआईआर दर्ज
वहीं, इस मामले में पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर जिम संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं, बर्रा के एसीपी भिषेक पांडेय ने बताया कि एक जिंम संचालक द्वारा एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. पीड़िता की तहरीर पर थाना बर्रा में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.