जयमाल के बाद ऐसा क्या हुआ कि अचानक दुल्हन ने ही शादी से कर दिया इनकार, फिर दूल्हे ने…
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने अचानक अपनी बारात लौटा दी. दरअसल, दूल्हा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने अचानक अपनी बारात लौटा दी.
दरअसल, दूल्हा आभूषण के चढ़ावे में कम ज्वेलरी लेकर शादी करने पहुंचा था. मगर दुल्हन को यह बात पसंद नहीं आई और उसने घर आई बारात को वापस कर दिया. मामला थाने तक पहुंचा. फिर उसके बाद थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ. इसके बाद बिना दुल्हन को साथ लिए दूल्हे को वापस बैरंग लौटना पड़ा. मामले में दुल्हन पक्ष की तरफ से दूल्हे पर दहेज मांगने का केस दर्ज कराया गया है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
मामला सिकन्दरा थाना क्षेत्र का है, जहां मानपुर गांव के रहने वाले लालाराम ने अपने बेटे कृष्ण मुरारी की शादी बनवारीपुर गांव निवासी श्याम नारायण की बेटी से साथ तय की थी. तय समय पर लालाराम अपने बेटे कृष्ण मुरारी की बारात 30 अप्रैल को लेकर बनवारीपुर गांव पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दूल्हा कृष्ण मुरारी ने बताया कि बिना किसी लेनदेन के वो लड़की से शादी कर रहा था. जब वह बारात लेकर पहुंचा तो बारात का जमकर स्वागत-सत्कार हुआ.
कृष्ण मुरारी के मुताबिक, शादी को रश्म को आगे बढ़ाते हुए स्टेज पर जयमाल हुआ. उसके बाद जब मंडप पर पहुंचे और आभूषण चढ़ाया गया, तो लड़की और उसके घरवालों ने शादी करने से इनकार कर दिया.
ADVERTISEMENT
रविवार रात में जब मामला थाने पहुंचा तो काफी समझाने के बावजूद भी दोनों पक्षों में बात नहीं बनी. सोमवार सुबह फिर से थाने में दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया गया.
लड़के के पिता लालाराम ने बताया कि इन लोगों (दुल्हन पक्ष) ने थाने में झूठी तहरीर दी है कि हम दहेज मांग रहे हैं. हमने बिना दहेज की शादी करने की बात कही थी और बारात लेकर पहुंचे थे. दुल्हन पक्ष ने बारात का स्वागत अच्छा किया. मगर जब आभूषण चढ़ाया गया तो जेवर कम लाने की बात कहकर शादी करने से मना कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
वहीं, लड़की पक्ष के लोगों ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.
थाने में घंटों चली बातचीत के बाद दोनों पक्षों का समझौता हो गया और दोनों अपने-अपने घर को वापस चले गए.
ADVERTISEMENT