हमीरपुर में मजदूर ने बच्चे का नाम रखा ‘ब्रजेश’, गोद में उठा दुलार करते दिखे डिप्टी CM

नाहिद अंसारी

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक रोचक मामला सामने आया है. दरअसल, जिले में सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे थे. यहां…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक रोचक मामला सामने आया है. दरअसल, जिले में सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे थे. यहां वह एक मजदूर के घर पहुंचे और उसके बच्चे को गोद में उठाकर दुलारने लगे, यह नजारा देख लोग आश्चर्य चकित रह गए. दरअसल, यह वही बच्चा है, जिसका नाम उसके मां-बाप ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नाम पर रखा था. ब्रजेश पाठक ने तब वादा किया था कि जब वह हमीरपुर आएंगे तो इस बच्चे से जरूर मिलेंगे.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

गौरतलब है कि 22 मई 2022 को हमीरपुर जिला मुख्यालय के रेमेडी मोहल्ले के रहने वाले मजदूर अखलेश प्रजापति अपनी गर्भवती पत्नी सपना देवी को लेकर जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और शिकायत की कि उनकी पत्नी का प्रसव होना है. पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से भागा दिया है. यह खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सूबे के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर डॉक्टरों को निर्देश दिए थे, जिस पर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाद में सपना देवी ने 28 मई 2022 को एक पुत्र को जन्म दिया.

उप मुख्यमंत्री के सहयोग को देखते हुए इस दंपत्ति ने अपने नवजात पुत्र का नाम उप मुख्यमंत्री के नाम पर “ब्रजेश” रखा था. यह मामला भी सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद ब्रजेश पाठक ने वादा किया था कि जब भी वो हमीरपुर आएंगे तब इस बच्चे से जरूर मिलेंगे. वहीं, जब ब्रजेश पाठक हमीरपुर आए तो वह अचानक मजदूर अखिलेश प्रजापति के घर पहुंचे और बच्चे ब्रजेश को गोद में उठा कर प्यार-दुलार करने लगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘यह बच्चा मेरे परिवार की तरह है. मैं इसका हमेशा ध्यान रखूंगा.’

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp