होली पर देश के सात राज्यों में उड़ेगा संभल का हर्बल गुलाल, इस रंग की है खूब डिमांड
Sambhal News: होली के पर्व पर इस बार देश के 7 राज्यों में संभल का हर्बल गुलाल उड़ेगा. कई महीनों की मेहनत के बाद संभल…
ADVERTISEMENT
Sambhal News: होली के पर्व पर इस बार देश के 7 राज्यों में संभल का हर्बल गुलाल उड़ेगा. कई महीनों की मेहनत के बाद संभल में भगवा, पीला, गुलाबी, लाल और हरे रंग के 13 तरह की खुशबुओं वाला गुलाल तैयार किया गया है. संभल का ये गुलाल डिमांड वाले सभी राज्यों के बाजारों में पहुंच चुका है. वहीं, गुलाल कंपनी के मालिक के मुताबिक 80 प्रतिशत मांग भगवा रंग के गुलाल की है.
संभल ने बनाई अपनी नई पहचान
किसी समय में होली के रंगों की मंडी के लिए उत्तर प्रदेश का हाथरस शहर काफी मशहूर हुआ करता था. मगर अब यूपी का संभल जिला भी होली के रंग गुलाल को देश के कई राज्यों में सप्लाई करने वाली लिस्ट में शुमार हो चुका है. इस बार भी यूपी, उत्तराखंड और तमिलनाडु सहित देश के सात राज्यों में संभल में तैयार हुआ हर्बल गुलाल अपनी खुशबु बिखेरेगा.
इन राज्यों में जाएगा संभल का हर्बल गुलाल
संभल की गुप्ता कलर कंपनी द्वारा कई महीने पहले से होली के त्यौहार के लिए मक्का के आटे से गुलाल तैयार करने के लिए कवायद शुरू हो गई थी. इसमें अलग-अलग रंग का गुलाल तैयार करके उसके रंग अनुसार खुशबू डाली जाती है और उसके बाद उसको धूप में सुखाया जाता है. इसी तरह से कई महीनों की प्रक्रिया के बाद अब संभल का हर्बल गुलाल बनकर तैयार होने के साथ ही यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब सहित 7 राज्यों में सप्लाई किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कलर कंपनी के मालिक हर्ष गुप्ता के मुताबिक, इस बार संभल में अभी तक 100 टन गुलाल तैयार किया गया है. इसमें 80 प्रतिशत गुलाल भगवा रंग का है. क्योंकि सभी राज्यों में रंग गुलाल में सबसे ज्यादा मांग भगवा रंग की है. वहीं, बताया गया कि इस बार रंग गुलाल के साथ ही चार बूंद प्रोडक्ट तैयार किया गया है. जिसको मैजिक कलर का नाम दिया गया है, जो चार बूंद डालते ही बाल्टी में अपना कमाल दिखा देता है.
ADVERTISEMENT