हमीरपुर: बारात में नाचने से मना करने पर शराबी युवक ने बारातियों पर बरसाए पत्थर, आधा दर्जन घायल
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में शनिवार देर रात बारात में नाच रहे बारातियों पर एक शराबी युवक ने जमकर पत्थर बरसाए, जिससे आधा…
ADVERTISEMENT
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में शनिवार देर रात बारात में नाच रहे बारातियों पर एक शराबी युवक ने जमकर पत्थर बरसाए, जिससे आधा दर्जन बाराती घायल हो गए. इसके बाद सभी घायलों को इलाज की लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक घायल की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
अब तक क्या सामने आया?
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात सदर कोतवाली के शहनाई गेस्ट हाउस में सुमेरपुर से एक बारात आई थी. देर रात बारात नगर भ्रमण करके वापस शहनाई गेस्ट हाउस जा रही थी, जिसमें तमाम बाराती डीजे की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे. तभी उक्त गेस्ट हाउस के पास ही रहने वाला नशे में धुत युवक भी बारातियों के बीच घुस के नाचने लगा था. नशे में नाच रहे युवक को बारातियों ने मना कर भगा दिया, जिससे नाराज हो कर वह अपने घर की छत पर चढ़ गया. इसके बाद नशेड़ी युवक ने बारातियों के ऊपर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे बारातियों में भगदड़ मच गई. इसके चलते आधा दर्जन बाराती घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
घायलों में एक युवक के सिर में ज्यादा चोट होने के करण उसकी हालत गंभीर थी, जिसे डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. इस घटना की सूचना पर हमीरपुर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर शराबी युवक फरार हो चुका था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कही ये बात?
हमीरपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि हमलावर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. एक घायल को कानपुर रेफर किया गया है. बाकी सब का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि घायलों में दूल्हे का चाचा भी शामिल है.
ADVERTISEMENT