वैश्विक मंच पर देश को बदनाम करने में जुटे लोग भारत की लोकप्रियता देखना नहीं चाहते: CM योगी

गजेंद्र त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत का दबदबा बढ़ रहा है.वहीं कुछ लोग वैश्विक मंच पर भारत को बदनाम करने में जुटे हैं. वे दुनिया में भारत की लोकप्रियता को देखना नहीं चाहते हैं. वे केरल में जाते हैं, तो यूपी और यूपी में केरल की बुराई कर देश को विभाजन की ओर ले जाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं.

उन्‍होंने कहा कि इस प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा. ये लोग वैश्विक मंच पर जाकर भारत को कोसते हैं, क्‍योंकि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ रहा है.

गोरखपुर के बशारतपुर प्रथम शक्ति केन्‍द्र पर रविवार को पूर्वाह्न 12 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्‍होंने आगे कहा कि कुछ लोग दुनिया के देशों में जाकर भारत की आलोचना कर रहे हैं. भारत के लोकतंत्र को कोसने वाले ये वही लोग हैं, जो मौका मिलने पर स्वयं लोकतंत्र का गला घोंटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना जोरदार हमला बोला.

लंदन में राहुल द्वारा दिए गए बयान पर सीएम योगी ने बगैर नाम का उल्लेख किए उन पर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि ये वही लोग हैं, जो पहले सत्ता में थे. अब वे भारत का दुनिया में प्रभुत्‍व बढ़ते नहीं देखना चाहते हैं. राष्ट्रपति का अभिभाषण भारत की शक्ति को दुनिया के सामने लाने और नए भारत के निर्माण के मार्ग को प्रशस्त करता है.

ADVERTISEMENT

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कभी स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने ये बात कही थी कि हम एक रुपया भेजते हैं और 19 पैसा नीचे लाभार्थी तक पहुंचता था. अब सीधे पूरा पैसा लाभार्थी के खाते में जाता है. यही तो है सबका साथ-सबका विकास. संकट की घड़ी में कोरोना में दुनिया के सामने भारत ने वैक्सीनेशन में भारत ने रिकॉर्ड कायम किया है. 9 महीने में वैक्सीन का आ जाना दुनिया के सामने एक उदाहरण है. दो वैक्सीन आ गई. 100 साल पहले स्पेनिश फ्लू से 2.5 करोड़ लोग मर गए थे. गांव के गांव साफ हो गए. कोरोना महामारी का हमने सामना की. दवा और वैक्सीन के साथ यूपी में 15 और देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देने का कार्य किया है. ये क्षेत्र सालों से इंसेफेलाइटिस से जूझता रहा. वैक्सीन 2005 में आई, लेकिन कोरोना जैसी महामारी में महज 9 माह में वैक्सीन आ गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1 करोड़ 74 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कनेक्शन मिले हैं. शहरी क्षेत्र के लिए राशि 2.5 लाख और यूपी में 52 लाख 75 हजार परिवार और देश में 3.5 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए हैं. इसमें जाति, क्षेत्र और धर्म की कोई बाधा नहीं है. किसान, जवान, महिला और नौजवान हर तबके के लोग लाभान्वित हुए. यूक्रेन में दुनिया के लोग फंसे थे. पीएम मोदी के आह्वान पर दोनों देशों ने सीज फायर किया. अपने देश के लोगों को वहां से बाहर निकाला गया. देश के नागरिक को जोड़ने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया. यही तो नया भारत है. कई देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और अन्य मंदिरों का निर्माण संस्कृति विरासत को संजोने का अभियान है. हमारा संविधान ये बताता है कि हमारा देश के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारी है.

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 का नेतृत्व मिलना भारत के सामर्थ्य को प्रदर्शित करता है. वैश्विक मंच पर भारत की ताकत की यशोगाथा दुनिया गा रही है. वैश्विक स्तर पर भारत का दबदबा बढ़ा है. अफगानिस्तान की बात हो या फिर रूस-यूक्रेन युद्ध की. हर कहीं पीएम मोदी की पहल का इंतजार रहता है. इटली और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हाल में भारत आए. जापान के पीएम आने वाले हैं. यह सब देश की एक नई तस्वीर को पेश करते हैं.

ADVERTISEMENT

उन्होंने पीएम मोदी के पंच प्रण से सबको जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि विकसित देश के निर्माण, गुलामी के अंशों को सर्वथा समाप्त करने, विरासत व क्रांतिवीरों का सम्मान करने, देश की एकता और एकात्मकता के लिए सबको मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान केवल अधिकार ही नहीं बतता, बल्कि कर्तव्यों का भी एहसास कराता है.

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दो महत्वपूर्ण पक्ष हैं. पहला सरकार की उपलब्धियां और दूसरा भावी योजनाएं. राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में 9 वर्षों के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. खेती किसानी से लेकर नवाचार तक हर क्षेत्र में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन आया है. आय में कई गुना वृद्धि हुई है. तो निजी सेटेलाइट से अंतरिक्ष यात्रा भी हो रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT