फिरोजाबाद ग्राउंड रिपोर्ट: गांवों के अस्पतालों पर लटके ताले, कैंप में बंटी एक्सपायर दवा
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में लगातार जारी बुखार के कहर के बीच लोग अब भी स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच के लिए जूझ रहे हैं. बुखार…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में लगातार जारी बुखार के कहर के बीच लोग अब भी स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच के लिए जूझ रहे हैं. बुखार के प्रकोप का सबसे ज्यादा शिकार बच्चे हो रहे हैं. बात फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के 100 शैय्या अस्पताल की करें तो यहां हालत यह है कि एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज भी हो रहा है. बहुत से लोगों की शिकायत यह भी है कि उन्हें बेड नहीं मिल रहे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बुखार से अब तक यहां 57 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 400 से ज्यादा बच्चे मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं.









