यूपी नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए DGP मुख्यालय स्तर पर चुनाव सेल का हुआ गठन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए डीजीपी मुख्यालय स्तर पर चुनाव सेल गठित किया गया है. इस बार यूपी में 2 चरणों में नगर निकाय चुनाव होने हैं.

पहले चरण का मतदान दिनांक 4 अप्रैल को 9 मण्डलों (सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, लखनऊ, गोरखपुर, गोण्डा, प्रयागराज और वाराणसी) के 37 जिले में होगा. वहीं, दूसरे चरण का मतदान दिनांक 11 अप्रैल को 9 मण्डलों (मेरठ, अलीगढ़, बरेली, कानपुर, अयोध्या, बस्ती, चित्रकूट, आजमगढ़ और मिर्जापुर) के 38 जिले में संपन्न कराया जाएगा. पूरे प्रदेश में मतगणना दिनांक 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराएगी. मंगलवार को पत्रकारों संग बातचीत में प्रशांत कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः: अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए कोविड के दिशानिर्देशों के अनुरूप चुनाव संपन्न कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सुरक्षा इंतजामों की जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि निकाय चुनाव के दोनों चरणों में 110 कंपनी पीएसी, 49,152 होमगार्ड जवान, 16,252 निरीक्षक व उपनिरीक्षक तथा 92 हजार आरक्षी व मुख्य आरक्षी की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्‍होंने बताया कि केंद्र से 70 कंपनी केन्‍द्रीय बलों की मांग की गई है.

उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव 2023 में कुल 13757 मतदान केन्द्र और कुल 43263 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जो साल 2017 से 20 प्रतिशत अधिक है. नगर निगम सामान्य निर्वाचन-2023 में कुल 4 करोड़ 32 लाख, 29 हजार 3 सौ 79 (4,32,29,379) मतदाता के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा, जो साल 2017 से 96 लाख 33 हजार 8 सौ 32 (96,33,832) अधिक है.

चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस की तरफ से ये तैयारियां की गई हैं-

1. मतदान केन्द्रों और मतदेय स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी/अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

2. विगत निर्वाचनों के दौरान निर्वाचन सम्बन्धी घटित हिंसात्मक घटनाओं में नामित प्रकाश में आये अभियुक्तों एवं आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत चिन्हित अराजक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी.

3. संगठित अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर / रासुका/गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जाएगी.

ADVERTISEMENT

4. निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अवैध शराब भट्ठियों, अवैध शराब की बिक्री / तस्करी / परिवहन एवं अवैध शस्त्रों/ अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्रियों/ विस्फोटक पदार्थों के व्यवसाय में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाकर नियमित समीक्षा एवं गुणवत्तापरक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.

5. लाइसेन्सी शस्त्र धारकों शस्त्रों का सत्यापन व जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर जनपद स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर जमा कराये जाने वाले शस्त्रों का चिन्हीकरण पूर्व से ही कराया जाएगा.

6. अन्तर्राष्ट्रीय / अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर नाका/ बैरियर स्थापित कर प्रभावी चेकिंग की जाएगी.

7. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक / उत्तेजनात्मक / भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही की जाएगी.

8. निर्वाचन के दृष्टिगत पीस कमेटी, प्रबुद्धजन व धर्मगुरूओं की सूची अद्यावधिक कर समय से उनके साथ गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा.

9. निर्वाचन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण किया जाएगा.

10. मतदान केन्द्रों / मतदेय स्थलों का भ्रमण, निरीक्षण तथा एरिया डॉमिनेशन फ्लैग मार्च कराया जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT