लेटेस्ट न्यूज़

होली समेत आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर CM योगी ने की समीक्षा, दिए ये निर्देश

यूपी तक

UP News Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दिनों में होली, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि पर्व-त्योहार के शांतिपूर्ण…

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
social share

UP News Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दिनों में होली, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि पर्व-त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला, रेंज, जोन और मंडल स्तर पर तैनात अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि ‘आगामी त्योहारों के चलते अनेक स्थानों पर शोभायात्राओं का आयोजन होगा, मेले आदि लगेंगे. उल्लास और उमंग के इस विशेष पर्व पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है. हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा. विगत छह वर्षों में प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं. इस क्रम को आगे भी बनाए रखना होगा.

यह भी पढ़ें...