बरेली: निदा खान बोलीं- BJP में गईं तो शादी समारोह में आने पर लगी पाबंदी, बदसलूकी भी हुई
सुन्नी मुसलमानों की आस्था के केंद्र दरगाह आला हजरत खानदान की पीढ़ियों की बहू और ‘तीन तलाक पीड़िता’ निदा खान ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समाज के…
ADVERTISEMENT
सुन्नी मुसलमानों की आस्था के केंद्र दरगाह आला हजरत खानदान की पीढ़ियों की बहू और ‘तीन तलाक पीड़िता’ निदा खान ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने बीजेपी जॉइन करने पर उनके शादी समारोह में आने पर पाबंदी लगाई है. निदा के मुताबिक, जब वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए गईं, तो वहां उनके साथ बदसलूकी की गई और बीजेपी छोड़ने को लेकर दबाव बनाया गया. निदा ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया है और पुलिस अब जांच-पड़ताल कर रही है.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि निदा खान की शादी सुन्नी मुसलमानों की आस्था के केंद्र दरगाह आला हजरत खानदान की पीढ़ि के सीरान रजा के साथ हुई थी और ‘उन्होंने तीन तलाक दे दिया’ था, जिसका मुकदमा अदालत में चल रहा है.
निदा खान के मुताबिक, वह मामा के बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थीं, लेकिन वहां पर एक दम से उनके ऊपर कुछ लोग हावी होने लगे. बकौल निदा, ये लोग शोर मचाते हुए उनके ऊपर दबाव बनाने लगे कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर तौबा करें, तभी उन्हें निकाह समारोह में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले निदा खान ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की थी, साथ ही पार्टी के लिए प्रचार भी किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके बाद निदा ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. निदा का आरोप है कि पुलिस के जाते ही ‘समाज के ठेकेदारों’ ने फिर भारतीय जनता पार्टी से तौबा करने की बात करते हुए दबाव बनाना शुरू कर दिया.
निदा ने यूपी तक को बताया,
26 तारीख को मेरे मामू की बेटी की शादी थी, जिसमें में शामिल होने गई थी. मेरे मामू का बेटा कहता है शादी में तभी शामिल होने देंगे, जब तुम बीजेपी से तौबा करोगी. इस बात को लेकर बहसबाजी होती है और भीड़ जमा हो जाती है. मैं पुलिस को बुलाती हूं, पुलिस को देखकर मामला शांत कर दिया जाता है. पुलिस के जाने के बाद मामला फिर तूल पकड़ने लगता है. उन लोगों का कहना था, बीजेपी नॉन मुस्लिम सपोर्टिव पार्टी है. तुमने बीजेपी का समर्थन और प्रचार दोनों किया है. तुम्हें माफी मांगनी पड़ेगी और तौबा करना पड़ेगा.”
निदा खान
ADVERTISEMENT
निदा ने आरोप लगाते हुए कहा, “दूसरे दिन जब वलीमा होता है, तो वो ऐलान करवा देते हैं कि अगर तुम वलीमे में आई और तुमने तौबा नहीं किया, तो तुम्हें जिंदा वापस नहीं जाने देंगे. जिस दिन शादी थी, उस दिन भी उन्होंने लिंचिंग जैसा माहौल बना दिया था.”
आपको बता दें कि निदा खान ने मामले की तहरीर बारादरी थाने में दे दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
मामले को लेकर शुरू हुई राजनीति
वहीं, इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी से कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा है, “योगी जी के राज में कोई किसी को धमका नहीं सकता. इस मामले में निदा खान की भरपूर मदद की जाएगी. जरूरत पड़ी तो मामले को लखनऊ तक लेकर जाया जाएगा.
बरेली में मानवता हुई शर्मसार! 60 साल के बुजुर्ग पर डेढ़ साल की बच्ची से रेप का आरोप
ADVERTISEMENT