UP Weather Update: 9 जुलाई को मॉनसून का 'डबल अटैक', गरज-चमक के साथ इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
उत्तर प्रदेश में मॉनसून का रौद्र रूप जारी है. मौसम विभाग ने आज यानी 9 जुलाई के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने (वज्रपात) की दोहरी चेतावनी जारी की है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में मॉनसून का रौद्र रूप जारी है. मौसम विभाग ने आज यानी 9 जुलाई के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने (वज्रपात) की दोहरी चेतावनी जारी की है. खास तौर पर, दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों में मूसलाधार बारिश की आशंका है, जबकि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज गरज और चमक के साथ बारिश होगी. लोगों से अपील है कि वे खराब मौसम में बेहद सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें.
इन जिलों पर भारी बारिश का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार, 9 जुलाई को 6 जिलों और आसपास के इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में अलर्ट जारी हुए है उनमें बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं.
गरज और वज्रपात की चपेट में आएंगे ये जिले
उत्तर प्रदेश के एक बड़े हिस्से में गरज और बिजली गिरने की आशंका है. इन जिलों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है:
यह भी पढ़ें...
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.
मौसम विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि बिजली कड़कने या तेज हवाएं चलने पर खुले में न रहें. किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए उचित जल निकासी की व्यवस्था करें.