बहराइच में गिरा महिला का बैग, पुलिस ने ढूंढ निकाला तो देने लगी 100 रुपए का इनाम

राम बरन चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bahraich News: बहराइच में उत्तर प्रदेश पुलिस का अच्छा कार्य सामने आया है. यहां यूपी पुलिस ने जैन महिला श्रद्धालू को इस कदर प्रभावित किया कि महिला श्रद्धालु ने पर्स से 100 रुपये निकालकर एडिशनल एसपी को दे दिए. एडिशनल एसपी ने यह कहते हुए रुपये वापस कर दिए कि रुपये उन्हें सरकार देती है, आप सिर्फ अपना आशीर्वाद दीजिए. इस दौरान एसपी ने अपना सिर महिला श्रद्धालु के आगे बढ़ा दिया. बता दें कि जैन महिला श्रद्धालु अपने गुरु के साथ श्रीवस्ती जैन तीर्थ स्थल जा रही थी.

क्या था मामला

दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जैन मुनि सुबल सागर के साथ श्रद्धालुओं का जत्था लखनऊ बहराइच के रास्ते श्रावस्ती स्थित जैन तीर्थ स्थल जा रहा था. इसी बीच जब यह जत्था बहराइच जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पहले थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी टिकोरा मोड़ के समीप से होकर गुजर तो इसमें शामिल एक महिला श्रद्धालु शोभा जैन का बैग गिर गया. बैग में नकद रुपए, चांदी के सिक्कों व अन्य ज्वेलरी थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

श्रद्धालु को पता नहीं चला, लेकिन पुलिस को मिल गया बैग

मिली जानकारी के मुताबिक, इसकी जानकारी महिला श्रद्धालु शोभा जैन को नहीं हुई कि उनका बैग रास्ते में गिर गया है. मगर वह बैग पुलिस चौकी टिकोरा मोड़ पर तैनात चौकी प्रभारी पुलिस उप निरीक्षक अमितेंद्र सिंह को मिल गया. उन्होंने बैग खोला तो उसमें मिले आधार कार्ड से उस बैग की मालकिन शोभा जैन के बारे में जानकारी हुई.

ADVERTISEMENT

चौकी प्रभारी ने इस बात की सूचना जिले के एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को दी. उन्होंने फौरन महिला श्रद्धालु को उनका बैग मिलने की जानकारी दी. इसके बाद महिला श्रद्धालु टिकोरा मोड़ पुलिस चौकी पहुंची तो उनके आश्चर्य और खुशी का ठिकाना नहीं था. उनके बैग में सारा सामान सुरक्षित था.

महिला श्रद्धालु ने दिए रूपये मगर..

ADVERTISEMENT

इस दौरान जैन महिला श्रद्धालु ने अपने पर्स से रूपये निकाल कर सामने मौजूद एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को देने का प्रयास किया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी एसपी सिटी ने यह कहते रुपये लेने से मना कर दिया कि सरकार हमें रुपए देती है. आप सिर्फ आशीर्वाद दीजिए. इस दौरान एसपी ने अपना सिर उनके आगे झुका दिया.

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया, “मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी शोभा जैन पत्नी रमेश जैन अपने जैन गुरु सुबल सागर के साथ गाड़ी से जा रही थी. इस दौरान उनका बैग रास्ते में गिर गया था. ये लोग भ्रमण पर निकले थे. इस बैग में इनके कपड़े, दो जोड़ी कंगन, 17-18 हजार रूपये, चांदी के सिक्के थे. ये बैग चौकी प्रभारी अमितेंद सिंह को मिला था. आधार कार्ड से उनका पता और फोन नंबर प्राप्त हुआ. उन्हें सूचित करके बैग उनको दे दिया गया. इस कार्य के लिए चौकी इंचार्ज व उनकी टीम को सम्मानित भी किया जाएगा.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT