बागपत BJP सांसद सत्यपाल ने शाकाहार-मांसाहार पर दिया ‘ज्ञान’, मुस्लिम बच्चों के लिए ये बोले
बागपत से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. सामने आए भाजपा…
ADVERTISEMENT
बागपत से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. सामने आए भाजपा सांसद सिंह के बयान में वह छात्र-छात्राओं को मांसाहार छोड़ शाकाहारी खाना खाने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि बच्चों को शाकाहारी भोजन ही लेना चाहिए, क्योंकि मांसाहारी भोजन से बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.
बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह बागपत कलक्ट्रेट सभागार में कहा,
“मुसलमान बच्चों को विशेष तौर पर एक बात कहना चाहता हूं. आप घर में एक बच्चे को मांसाहार दो और दूसरे को शुद्ध शाकाहारी खाना खिलाओ. दोनों बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य में आप फर्क देख लेना. आप खुद तय करोगे कि बच्चे को शुद्ध शाकाहारी खाना देना चाहिए या नॉन वेज देना चाहिए.”
दरअसल, डॉ. सत्यपाल सिंह बागपत कलक्ट्रेट सभागार में मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में हुए एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, डीआइओएस बागपत और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा में प्रदेश व जिला स्तर पर टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को 1 लाख और 21 हजार रुपये की राशि और लैपटॉप व मोबाइल वितरित किए गए. सभी मेधावी छात्र लैपटॉप मिलने के बाद काफी खुश नजर आए.
कौन हैं सतपाल सिंह?
आपको बता दें कि सतपाल सिंह पूर्व IPS अधिकारी हैं. IPS रहते हुए उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं. इसके बाद 31 जनवरी 2014 को उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल होने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिए आवेदन किया. सतपाल सिंह का इस्तीफा मंजूर हुआ वह भाजपा में शामिल हो गए. फिर उन्होंने साल 2014 का बागपत से लोकसभा चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अजीत सिंह को करारी शिकस्त दी. इसके बाद फिर से 2019 में वह बागपत सीट से सांसद चुने गए.
ADVERTISEMENT