अमेठी वाले आरिफ का सारस पक्षी विहार से हुआ गायब फिर नाटकीय तरीके से मिला भी, गजब तमाशा
पिछले कुछ दिनों से यूपी का राज्य पक्षी सारस सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं, सारस को लेकर जमकर सियासत भी हो रही है. टीवी…
ADVERTISEMENT

पिछले कुछ दिनों से यूपी का राज्य पक्षी सारस सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं, सारस को लेकर जमकर सियासत भी हो रही है. टीवी से लेकर आमजन सारस का जिक्र कर रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेठी के आरिफ और सारस के बीच एक अनोखी दोस्ती हुई, जो देशभर में चर्चा का विषय बन गई. इस दोस्ती को देखने सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी गए थे. मगर इसके बाद वन विभाग, सारस को आरिफ से अलग कर उसे समसपुर पक्षी विहार ले गया. इसी बीच खबर आई कि वह सारस गायब हो गया है. इस सारस के कथित तौर पर लापता होने के चलते यूपी की सियासत भी गरमा गई है. इसे लेकर सपा प्रमुख ने निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा सरकार तत्काल सारस खोजे, नहीं तो पूरी दुनिया के पक्षी-प्रेमी आंदोलन करेंगे. मगर अब खबर आ रही है कि कि आरिफ का सारस मिल गया है.









