चिड़ियाघर में सारस से मिलने पहुंचा आरिफ, दोस्त को देख पंख फड़फड़ाते हुए खुशी से लगा चहकने

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पिछले दिनों यूपी के अमेठी जिले के रहने वाले आरिफ और सारस की दोस्ती चर्चा में रही थी. दोनों की दोस्ती सुर्खियों में आने के बाद वन विभाग ने आरिफ से सारस को लेकर उसे कानपुर चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया था.

मंगलवार को एक बार फिर अमेठी से कानपुर चिड़ियाघर में बंद सारस से मिलने आरिफ पहुंचा. सारस का क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद आरिफ को चिड़ियाघर के अंदर जाने की अनुमति दी गई.

चिड़ियाघर के अस्पताल विंग में सारस को एक बाड़े के अंदर रखा गया है. ऐसे में बकायदा पूरे प्रोटोकॉल के तहत चेहरे पर मास्क, हाथों में ग्लव्स और बालों में कैप पहनाने के बाद आरिफ को सारस के पास ले जाया गया. जैसे ही सारस ने आरिफ को देखा वह अपनी गर्दन को हिलाते हुए, चोंच निकालते हुए अपने पंख फड़फड़ाने लगा और बेचैन होकर इधर-उधर जाने लगा…यह नजारा देखकर ऐसा लगा कि सारस, आरिफ से मिलने की खुशी जाहिर कर रहा हो. जब आरिफ ने सारस को उड़ने के लिए कहा था वह बाड़े के अंदर ही उड़ने लगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- तेरा-मेरा याराना! अमेठी के आरिफ और सारस की अनोखी दोस्ती, साए की तरह रहता है साथ

आरिफ का कहना है कि सारस अंदर बाड़े के अंदर मिलने के लिए तड़प रहा था, लेकिन प्रोटोकॉल के चलते वह नहीं जा सकते थे.

आरिफ चाहते हैं कि सारस को किसी भी पक्षी विहार में छोड़ दिया जाए. बता दें कि आरिफ के साथ समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई भी अंदर गए थे.

अमिताभ बाजपेई ने कहा कि सारस और आरिफ का प्रेम देखकर उनकी आंखें छलक आई, जिस तरह सारस ने आरिफ को देखते ही फड़फड़ाना शुरू कर दिया. इससे यह सबक लेना चाहिए उन लोगों को जो नफरत की राजनीति कर रहे हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आरिफ, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सारस से मिलने कानपुर के चिड़ियाघर पहुंचा था, लेकिन तब सारस के क्वारंटाइन पीरियड में होने के कारण उससे मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी. उस समय सीसीटीवी कैमरा के जरिए उन्हें सारस को दिखाया गया था.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- अमेठी के आरिफ से जुदा हुआ सारस तो भावुक हुए लोग, जानिए दोनों की दोस्ती की पूरी कहानी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT