2024 के चुनाव से पहले सपा का फोकस जातीय जनगणना पर, ब्रजेश पाठक बोले- ‘नैरेटिव बदल गया है’
UP Political News: उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) ने रामचरितमानस विवाद के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपना फोकस जातीय…
ADVERTISEMENT

UP Political News: उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) ने रामचरितमानस विवाद के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपना फोकस जातीय जनगणना पर कर लिया है. इस मुद्दे के जरिए सपा पिछड़ी जातियों की गोलबंदी में जुट गई है. विधानसभा में गुरुवार को जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर सपा ने जमकर हंगामा किया. इससे सपा की मंशा काफी हद तक साफ हो गई है. वहीं, जातीय जनगणना के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के लगातार जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है. पाठक ने कहा, “उत्तर प्रदेश का नैरेटिव बदल चुका है. आज उत्तर प्रदेश की पहचान एक मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर वाली स्टेट के रूप में हो रही है.”









