लिंग परिवर्तन करा युवती सरिता से बन गई शरद, अब सविता से करेगी शादी, शाहजहांपुर का अजब मामला

Shahjahanpur News:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली सरिता सिंह ने अपना जेंडर बदला लिया है. अब वह सरिता सिंह से शरद सिंह बन…

Shahjahanpur News:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली सरिता सिंह ने अपना जेंडर बदला लिया है. अब वह सरिता सिंह से शरद सिंह बन गए हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से भी इसका प्रमाण पत्र हासिल कर लिया है. बता दें कि शाहजहांपुर जिला अधिकारी की तरफ से लिंग परिवर्तन प्रमाण पत्र और नई पहचान पत्र दी गई. प्रमाण पत्र और पहचान पत्र के मुताबिक, सरिता सिंह अब शरद सिंह बन गए हैं. 

साल 2020 में किया था लिंग परिवर्तन कराने का प्रयास

दरअसल ये पूरा मामला खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव नवादा से सामने आया है. यहां रहने वाली सरिता सिंह (जो अब शरद सिंह बन गए हैं) शरद सिंह भावल खेड़ा ब्लॉक के कम अपोजिट विद्यालय सतवा खुर्द में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं. वह काकोरी कांड के अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह की तीसरी पीढ़ी के संबंध रखते हैं.  

मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2020 से ही उन्होंने जेंडर बदलवाने की कोशिश शुरू कर दी थी. इसके लिए उन्होंने पहले सूबे की राजधानी लखनऊ में थेरेपी करवाई थी. इसका असर भी उनपर पड़ा था. उनके चेहरे पर दाढ़ी आ गई थी और उनकी आवाज भी भारी हो गई थी.

इंदौर में करवाई सर्जरी

उन्हें हमेशा लड़कों की तरह से रहना पसंद था. इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. मगर उन्होंने हार नहीं मानी. मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 3 महीने पहले उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर में सर्जरी कराई और अपना लिंग परिवर्तन करवाया. इसी के साथ वह शारदा सिंह से शरद सिंह बन गए.

सविता के साथ करेंगे शादी

लिंग परिवर्तन करवाकर शरद सिंह ने कहा कि उनके पूरे सफर में उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट सविता सिंह से मिला है. उन्होंने कहा कि, ‘मैं ज्यादातर समय व्हीलचेयर और बेड पर रहता हूं. उस दौरान हमेशा सविता ने मेरी हर छोटी बड़ी जरूरतों का ध्यान रखा और उसने मुझे पढ़ाई लिखाई में भी काफी सपोर्ट किया. 

शरद सिंह ने कहा कि, सविता उनसे सीनियर हैं और वह बनारस से पढ़ाई कर रही हैं. अब मुझें महसूस हुआ है कि जिंदगी का आगे का सफर सविता के साथ तय करना है. बहुत जल्द हम दोनों शादी कर लेंगे. बता दें कि फिलहाल शरद सिंह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं. इसी के साथ बहुत जल्द अब वह सविता सिंह से शादी करके नई जिंदगी की प्रारंभ करेंगे.

गौरतलब है कि शरद सिंह काकोरी कांड के अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के पड़पोते हैं. फिलहाल ये मामला सोशल मीडिया और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + fourteen =