अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद कई राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले की जांच हाई कोर्ट के किसी मौजूदा जज से कराने की मांग की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अखिलेश ने कहा है, ”हाई कोर्ट के किसी मौजूदा जज को जांच करनी चाहिए ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके.”
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस मामले पर 20 सितंबर को कहा, ”इस सरकार में न आम इंसान सुरक्षित है न साधु-संत, महंत. इस मामले की CBI जांच कराई जाए.”
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत की
खबर सुनकर बेहद आहत हूँ।
इस सरकार में न आम इंसान सुरक्षित है न साधु संत,महंत इस मामले की CBI जाँच कराई जाय।
स्व.नरेन्द्र गिरि जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करे। pic.twitter.com/RTjvBz3Fjh— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 20, 2021
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस मामले में सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने 20 सितंबर को ट्वीट कर कहा, ”क्या ये आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या? उत्तर प्रदेश बीजेपी की ये कैसी सरकार है जो देश के संतों महंतों की रक्षा करने में भी समर्थ नहीं?”
संतों महन्तों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के आदरणीय महंत नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हृदयविदारक है।
श्रद्धांजलि?
क्या ये आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या?
उत्तर प्रदेश भाजपा की ये कैसी सरकार है जो देश के संतों महंतों की रक्षा करने में भी समर्थ नहीं? pic.twitter.com/mHgTepT6ZI
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 20, 2021
बता दें कि नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को प्रयागराज स्थित अपने बाघंबरी गद्दी मठ में मृत मिले थे. प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक ”सुसाइड नोट” भी मिला है, जिसमें लिखा गया गया है कि नरेंद्र गिरि अपने शिष्य से दुखी थे.
इस मामले पर यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने 21 सितंबर को बताया, ”(नरेंद्र गिरि के शिष्य) आनंद गिरि के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनका नाम महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सुसाइड नोट में भी है. जांच की जा रही है. आनंद गिरि को कल पुलिस हिरासत में लिया गया था.”
कल होगा नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: CM योगी आदित्यनाथ