गोरखपुर के साथ इन जिलों से शुरू होगी लखनऊ के लिए राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा, जानें टाईमिंग्स

विनित पाण्डेय

ADVERTISEMENT

गोरखपुर के साथ इन जिलों से शुरू होगी लखनऊ के लिए राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा, जानें टाईमिंग्स
गोरखपुर के साथ इन जिलों से शुरू होगी लखनऊ के लिए राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा, जानें टाईमिंग्स
social share
google news

Gorakhpur News Hindi: गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अभी तक जो यात्री समय बचाने के लिए फ्लाइट या प्राइवेट वाहन से लखनऊ तक की यात्रा करते थे, उनके लिए जल्द ही गोरखपुर से राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा शुरू होने वाली है. लखनऊ से 300 किमी और उससे अधिक दूरी पर स्थित सभी जिला मुख्यालयों से यह सेवा शुरू की जाएगी. शासन के दिशा-निर्देश पर परिवहन निगम ने राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है.

इन जिलों से शुरू की जाएगी सेवा

गोरखपुर ही नहीं लखनऊ से 300 किमी व उससे अधिक दूरी पर स्थित सभी जिला मुख्यालयों से राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा शुरू की जाएगी. इनमें देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर शामिल हैं. सभी जिला मुख्यालय से बाइपास सेवा के आधार पर प्रतिदिन एक बस चलाई जाएगी, जो शहर में प्रवेश न कर सीधे लखनऊ पहुंचेगी, जिससे सामान्य से राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का 20 प्रतिशत समय कम हो जाएगा. इस सेवा के लिए दोनों तरफ से फूड प्लाजा निर्धारित किया गया है, जहां बसों का रुकना अनिवार्य होगा.

फूड प्लाजा पर नाश्ते और खाने का आर्डर कर सकेंगे यात्री

UP News Today: प्लाजा में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी. यात्री रास्ते में नाश्ता और खाने का ऑर्डर कर सकेंगे. इसके लिए बस के अंदर फूड प्लाजा का मोबाइल फोन नंबर अंकित रहेगा. बसें अलग-अलग कलेवर में होगी. उन्हें देखकर ही जिले की पहचान हो जाएगी. जैसे गोरखपुर से चलने वाली बस पर गुरु गोरक्षनाथ और कुशीनगर से चलने वाली बस पर भगवान बुद्ध से संबंधित चित्र लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. बसें सुविधा संपन्न और सीटें आरामदायक होंगी. यात्री काउंटर के अलावा आनलाइन भी टिकट बुक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गोरखपुर से सुबह 05:30 बजे होगी रवाना

गोरखपुर डिपो ने लखनऊ राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा की संभावित समय सारिणी निर्धारित कर ली है. बस सुबह 05:30 बजे रवाना होकर 11 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से शाम 04:00 बजे रवाना होकर रात 09:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. लोग राजधानी में दिन भर में अपना कार्य निपटाकर रात तक इसी बस से वापस आ सकेंगे.

क्या कहते हैं अधिकारी?

गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र ने बताया कि ‘राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा के संचालन को लेकर तैयारी चल रही है. गोरखपुर से जल्द ही शुरुआत हो जाएगी. यह बस सामान्य से आधा घंटे पहले लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ आवागमन करने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी.’

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT