अतीक अहमद को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला प्रयागराज सीमा में किया प्रवेश

यूपी तक

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला प्रयागराज सीमा में प्रवेश कर चुका है. पुलिस का यह…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला प्रयागराज सीमा में प्रवेश कर चुका है. पुलिस का यह काफिला प्रयागराज स्थित नैनी जेल से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है. बताया जा रहा है कि लगभग 1 घंटे में अतीक को लेकर पुलिस का यह काफिला नैनी जेल पहुंच जाएगा.

बता दें कि बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी. उसे 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं. अतीक को वज्र वाहन से ही लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अतीक की गाड़ी पलटने को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव?

गौरतलब है कि अहमदाबाद में साबरमती केंद्रीय जेल से रविवार शाम बाहर निकलने के बाद अहमद ने आशंका जताई थी कि उसकी हत्या की जा सकती है.

यह भी पढ़ें...

28 मार्च को होनी है पेशी

अतीक को मंगलवार, 28 मार्च को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है. उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है. अपहरण के इस मामले को लेकर 2007 में उमेश ने अतीक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. तब राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. इस मामले में अतीक के भाई अशरफ को भी पेश होना है. अशरफ को भी बरेली से सीधे नैनी जेल लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मूछों पर ताव देता नजर आया अतीक, पूछा गया कि डर लग रहा है क्या, तो बोला- काहें का?

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में अतीक का नाम सामने आया है. उत्तर प्रदेश में जेल में रहने के दौरान रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने उसे वहां स्थानांतरित कर दिया गया था.

    follow whatsapp