Mulayam Singh Yadav News Live: सैफई पहुंचकर CM योगी ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है.

मिली ताजा जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंच गया है. पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं.

मुलायम सिंह यादव के आवास पर अंतिम दर्शन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सैफई के लोग और समर्थक मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. खबर है कि कुछ ही देर में अखिलेश यादव पार्थिव शरीर के साथ घर पहुंचेंगे, जहां नेताजी को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुलायम सिंह यादव के निधन पर मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को कलाकारों और लेखकों की बहुत इज्जत थी.

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के फाउंडर मेंबर रहे देश के सबसे उमर दराज नेताओं में शामिल संभल के 94 वर्षीय सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके साथ बिताए गए अपने पलों को साझा किया है. सपा सांसद ने कहा कि ;मुलायम सिंह यादव ने अपने राजनीतिक जीवन का जब से संघर्ष शुरू किया है और जब समाजवादी पार्टी बनाई थी तो मैं तभी से उनका सबसे पुराना साथी हूं. मैंने उनके साथ काम किया है और मेरी पूरी जिंदगी उनके साथ काम करते हुए लग गई लेकिन मैंने कभी मुलायम का साथ नहीं छोड़ा.’

मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव भावुक हो गए. उन्होंने कहा, ” हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति दें. वे बड़े आदमी, बड़े भाई थे.”

ADVERTISEMENT

मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखे जाने तस्वीर सामने आई है. आपको बता दें कि इस दौरान मौके अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे.

सपा नेता और मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्टर ट्वीट किया. पोस्टर मुलायम सिंह यादव की तस्वीर है जिसपर लिखा है, “हे ईश्वर आज तेरे दर पर मेरे भगवान जा रहे हैं! उनका ख्याल रखना.”

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दिवंगत मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. सीएम केसीआर मंगलवार (11.10.22) दोपहर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मुलायम के पैतृक गांव सैफई पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि और श्रद्धांजलि देंगे. बाद में सीएम केसीआर अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

मुलायम सिंह यादव के निधन पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने कहा, “उत्तर प्रदेश में हेमंती नंदन बहुगुणा के बाद एक सेक्युलर कॉन्सेप्ट रखने वाला नेता आज चला गया है. मुलायम सिंह यादव जिसके दोस्त थे, तो दोस्ती निभाते थे. मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव के सिर्फ पता ही नहीं उनकी मां भी थे. जब पिता का साया बेटे के सिर से उठता है, तो बेटा ही जानता है. मेरा जब भी दिल घबराता मैं उनसे मिलने चला जाता था. आज नेता जी का जाना बड़ा नुकसान है.

मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार ने एक दिन का (10.10.2022) का राजकीय शोक घोषित किया.

मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का काफिला नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा. इस दौरान वहां मौजूद समर्थकों ने एम्बुलेंस पर फूल बरसाए और मुलायम सिंह अमर रहें के नारे लगाए.

मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा, “मेरे अग्रज, हम सभी के ऊर्जा के स्रोत और अभिभावक आदरणीय नेता जी अब हमारे बीच नहीं हैं. इस सत्य को स्वीकार कर पाना कठिन है. आप हमारी स्मृतियों व विचारों में सदैव जीवित रहेंगे.”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना है. राज्य सरकार की ओर से स्व. मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. सैफई में मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शासन पूरे राजकीय सम्मान के साथ करवाएगी. मैं स्वयं भी सैफई जाऊंगा.”

लखनऊ: मुलायम सिंह यादव के निधन पर रो-रोकर पायल किन्नर बोलीं – ‘हम सभी टूट गए अंदर से’

लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी सहित भारी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.”

सैफई में घंटा घर किसान बाजार के पास हनुमान मंदिर के पीछे अंतेष्टि स्थल तैयार किया जा रहा है. साफ सफाई चल रही है. इसी स्थान पर नेता जी का अंतिम संस्कार होगा.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर ने हम सबको गमगीन कर दिया है. शिवपाल यादव, अखिलेश यादव और मुलायम जी के तमाम परिवार वालों और उनके चाहने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “मुलायम सिंह यादव जी के निधन से उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी रिक्तता आयी है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पुत्र अखिलेश यादव जी व परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की.”

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कल उत्तर प्रदेश के सैफई जाएंगे.

मुलायम सिंह यादव के भाई रामगोपाल यादव ने कहा, “नेताजी के निधन से भारतीय राजनीति के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है. जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर हर जरूरतमंद, दुखी और पीड़ित लोगों की मदद करने में नेता जी जैसा कोई दूसरा नहीं हुआ है. शतशत नमन. ओम शांति!”

आपको बता दें कि मेदांता अस्पताल से मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर निकल चुका है. साथ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी हैं.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर आज मेदांता अस्पताल से यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से होकर करहल कट से सैफई के लिए जाएगा. उनका अंतिम संस्कार कल 11 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे सैफई में होगा. अंतिम दर्शन के लिए आज नेता जी का शव उनके सैफई आवास पर रखा जाएगा.

52 सालों का राजनीतिक करियर, 8 बार MLA, 7 बार MP, एक बार MLC भी, कहानी मुलायम सिंह यादव की

सपा नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने कहा, “वह बड़े नेता थे जिसे देश को जरूरत थी। वह ज़मीन और लोगों से जुड़े नेता थे. वह संसद में ऐसी बातें बोलते थे जो हुकूमत सुन सकती थी। उन्होंने गरीबों को उठाने और उनकी बदहाली दूर करने के लिए अपनी जिंदगी दी.”

मिली जानकारी के मुताबिक, अगले एक घंटे में मुलायम का पार्थिव शरीर सैफई के लिए बस से निकलेगा. बता दें कि सैफई में कल यानी मंगलवार को दोपहर 3 बजे ‘नेताजी’ का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मिली ताजा जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल के लिए निकल गए हैं. बता दें कि इसी अस्पताल में आज सुबह 8:15 बजे के करीब मुलायम सिंह यादव ने आखिरी सांस ली थी.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. अखिलेश यादव व अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर श्री मुलायम सिंह यादव जी को श्रीचरणों में स्थान दें.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे. आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई. वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे. उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है.

उन्होंने आगे कहा, “दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति शांति.”

झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर से आहत हूं. आज राजनीति के एक युग का अंत हो गया. सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए हमेशा जीने वाले आदरणीय नेताजी सभी को सेवा और समर्पण की ज्योत देकर चले गए.”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “समाजवाद के प्रेरक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और सभी प्रशंसकों और परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें.”

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.”

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं. देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा. उनकी यादें जुड़ी रहेगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि.”

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के बेटे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

सीएम योगी ने कहा,

“उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.”

योगी आदित्यनाथ

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के चलते उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “राजनीति में विरोधी होने के बावजूद मुलायम सिंह जी के सबसे अच्छे संबंध थे. जब भी उनसे भेंट होती तो वे बड़े खुले मन से अनेक विषयों पर बात करते. अनेक अवसरों पर उनसे हुई बातचीत मेरी स्मृति में सदैव तरोताज़ा रहेगी. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री ने कहा,

“मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे. रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और वह राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे.”

नरेंद्र मोदी

उन्होंने आगे कहा, “जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बार बातचीत हुई. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मुझे पीड़ा देता है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.

सवाजवादी पार्टी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हवाले से ट्वीट किया, “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.”

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. वह 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती थे. 2 अक्टूबर से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. सपा संरक्षक के पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई ले जाया जाएगा.

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT