बड़ी खबर राजनीति

जब भी धरती पर दुर्जनों का अत्‍याचार बढ़ता है, तो योगी जी जैसे अवतारी पुरुष का जन्‍म होता है: गडकरी

फोटो: नितिन गडकरी के ट्विटर हैंडल से.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की है. सोमवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे नितिन गडकरी ने सीएम योगी को अवतारी पुरुष तक बता दिया. उन्‍होंने कहा कि ‘जब भी धरती पर दुर्जनों का अत्‍याचार बढ़ता है, तो योगी जी जैसे अवतारी पुरुष का जन्‍म होता है.’

गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

कानून व्यवस्था को लेकर गडकरी ने ये कहा

इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि ‘ये भगवान गौतम बुद्ध, भगवान महावीर और श्रीराम की धरती है. बाबा गोरखनाथ की धरती पर आने का सौभाग्य मिला है. योगी जी ने दुष्ट प्रवृति के लोगों को योगी जी ने अवतार लेकर नाश किया है. उनका अभिनन्दन करता हूं. जब भी धरती पर दुर्जन लोग इस तरह का अत्याचार करेंगे, उनका इसी तरह संहार होगा. योगी जी ने जिस तरह कानून व्यवस्था पर जिस तरह कार्य किया है वो तारीफ के काबिल है.’

अमेरिका जैसी होंगी यूपी की सड़कें: गडकरी

केंद्रीय मंत्री नि‍तिन गडकरी ने कहा कि यूपी की जनता से वो वादा करते हैं कि यूपी की सड़कें अमेरिका की सड़कों की तरह बनाने के वादे को पूरा करेंगे.

उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपये के काम की मांग की थी, उसमें 90 प्रतिशत बातें पूरी हुई हैं. उन्‍होंने अलग-अलग सड़कों के निर्माण और उस पर आने वाले खर्च के साथ आधे से भी कम समय में तय होने वाली दूरी के बारे में भी जानकारी दी है.

उन्‍होंने बताया कि ‘प्रयागराज से यूपी और एमपी को जोड़ने का कार्य तेजी से हो रहा है. लखनऊ से वाराणसी के 4 लेन मार्ग का कार्य चल रहा है. प्रयागराज-वाराणसी-गोरखपुर सिक्सलेन बन गई है. गोरखपुर-वाराणसी का मार्ग 2024 तक पूरा हो जाएगा.’

उन्होंने बताया कि यूपी में 41 हजार करोड़ की 40 रिंग रोड को मंजूरी दी है. नेपाल से कनेक्टिविटी के लिए 14 हजार करोड़ रुपए दिए हैं. एक प्रसंग की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि जॉन एफ केनेडी (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति) ने कहा था कि अमेरिका की सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं कि अमेरिका धनवान है, अमेरिका इसलिए धनवान है क्‍योंकि अमेरिका की सड़कें अच्छी हैं. केंद्रीय मंत्री ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि देश और यूपी की सड़कें बेहतर कनेक्टिविटी का माध्यम बनेंगी.

नितिन गडकरी ने कहा कि ‘एक समय आएगा कि सड़कों के जाल से दूरियां इतनी कम हो जाएंगी कि दिल्‍ली से देहरादून और दिल्‍ली से गोरखपुर आने के लिए लोग हवाई मार्ग को छोड़कर सड़क मार्ग का उपयोग करने लगेंगे. फ्लाइट बंद हो जाएगी.’

उन्‍होंने कहा कि गरीब-गरीब होता है. उसकी कोई जाति और मजहब नहीं होता है. गरीब के उत्थान के लिए काम करना ही बीजेपी का लक्ष्य है. अटल जी (भारत के पूर्व प्रधानमंत्री) ने कहा था कि सूरज निकलेगा, अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा. रामराज्य की स्थापना करेंगे ये वायदा है. सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार होगा. सबका साथ सबका विकास के साथ भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और रामराज्य की स्थापना होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर महोबा: महिला को सांप ने काटा, बेटा पॉलिथिन में सांप भरकर पहुंचा अस्पताल