बड़ी खबर

फिरोजाबाद ग्राउंड रिपोर्ट: PHC पर डॉक्टर नहीं, अस्पताल के बाहर व पेड़ के नीचे हो रहा इलाज

फिरोजाबाद में जहां डेंगू और बुखार के संक्रमण से लोगों की मौतें हो रही हैं, तो वहीं मेडिकल कॉलेज में बने बच्चा वॉर्ड में गंभीर मरीज के अलावा सामान्य मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. जिले में हालत यह हो गई है कि प्राइवेट चिकित्सकों के क्लीनिक पर ही कई दर्जन मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

फिरोजाबाद के गांव नगला चूरा में सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद है. बताया गया कि जिस डॉक्टर की यहां ड्यूटी थी उन्हें कहीं और ड्यूटी पर लगाया गया है. इस कारण से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब कोई डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ नहीं आते हैं.

ग्रामीण इलाके में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने से उस इलाके के मरीज सीधे मेडिकल कॉलेज में बीमारों को लेकर आ रहे हैं, जिससे मेडिकल कॉलेज पर काफी ज्यादा मरीजों का दवाब पड़ रहा है. वहीं ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर भी भारी भीड़ जुटने लगी है. निजी हॉस्पिटल और प्राइवेट डॉक्टरों के यहां मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है.

गांव नगला चूरा में अन्य जगहों की तरह वायरल फैला है. अब हाल यह है कि डॉक्टर खुद मरीजों के घर पर या किसी खुले हॉल में तख्त डालकर उसपर मरीजों को लेटाकर बोतल लगा देते हैं और इसके बदले में एक मरीज से 400 रुपये वसूले ले रहे हैं.

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा, “हमने जो झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की है, उसका कड़ा संदेश गया है. यह लोग अपनी दुकान बंद करके भी भागे हैं. हमने 300 के आसपास पूरे शहर में झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित किया है और यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है. मुझे लगता है कि लोग इतने जागरूक हो गए हैं कि अब वह झोलाछाप डॉक्टरों के चुंगल में नहीं फंस रहे हैं और प्राइवेट हॉस्पिटल में भीड़ दर्शाती है कि झोलाछाप डॉक्टरों से लोग इलाज ना कराकर प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंच रहे हैं.”

फिरोजाबाद: बहन के इलाज के लिए अफसर की गाड़ी के सामने लेटी लड़की, फिर भी नहीं बच पाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

जानिए UP में कैसे होता है मेयर का चुनाव, कौन डालता है वोट? पीलीभीत: रामनवमी की शोभायात्रा पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल, जलजीरा-समोसे से किया स्वागत आधार नंबर ने कर दिया इस लड़की को बेनकाब, सोफिया से नेहा बनकर करती थी ऐसा कांड ‘ये रोड है, ये काम है, ठेकेदार तुम्ही हो?’ गरमाकर विधायक जी ने पैर से खोद दी घटिया सड़क UP में फिर बिगड़ेगा मौसम, इन जिलों में बारिश संग पड़ सकते हैं ओले, जानें IMD का अलर्ट CRPF Recruitment: सीआरपीएफ ने निकाली बंपर भर्तियां, 60 हजार तक कमाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई ‘कुंडी मत लगाना’, देखिए और जानिए पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद से क्यों कही ये बात फर्रुखाबाद से गंगाजल लेकर आए ये कांवड़िए और मुलायम सिंह यादव की समाधि पर चढ़ा गए कन्या पूजन करती दिखीं गाजीपुर DM आर्यका अखौरी, मुस्लिम बच्चियां भी हुईं शामिल अब ‘स्वीटी’ सारस की स्टोरी वायरल, जुदा होने के बाद रो रहा सुल्तानपुर का अफरोज सुल्तानपुर में भी सारस वाली कहानी, पर अफरोज को भी उसकी ‘स्वीटी’ से कर दिया जुदा नोएडा में यहां बनेगा 40 हजार दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम, IPL भी खेला जाएगा चॉल में रहने वाली आकांक्षा दुबे धीरे धीरे बना रही थीं ‘भौकाल’, पुराने साथी ने खोले कई राज बांदा के कालिंजर, भूरागढ़ किला समेत इन जगहों पर जरूर जाएं, रोचक है इतिहास अयोध्या आना चाहता है यह पाकिस्तानी मुस्लिम, USA में रहकर करता है PM मोदी की बातें अयोध्या में शुरू की गई हेलिकॉप्टर सेवा, जानिए कितना होगा किराया भारतमाला परियोजना के तहत चंदौली में बनेगा एक और 6 लेन नेशनल हाइवे वाराणसी में 644 करोड़ रुपये से बन रहा 3.85 किमी लंबा रोपवे, देखिए खास झलक ‘फांसी दो-फांसी दो’, कोर्ट के अंदर वकीलों ने लगाए नारे तो देखता रह गया अतीक अहमद आकांक्षा दुबे ने TikTok से की थी करियर की शुरुआत, ऐसे बनीं भोजपुरी स्टार