बड़ी खबर

फिरोजाबाद में बुखार से मौतों का सिलसिला जारी, कई और जिलों में भी बिगड़ रहे हालात

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद और मथुरा समेत कई जिलों में बुखार का कहर लगातार जारी है. फिरोजाबाद के सीएमओ के मुताबिक, वहां 44 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मथुरा के जिलाधिकारी ने बताया है कि वहां के 3 गावों में मौत का आंकड़ा 12 हो चुका है.

फिरोजाबाद में डेंगू के खतरनाक वेरिएंट के पाए जाने की बात भी सामने आई है. वहीं, मथुरा में डेंगू और मलेरिया के साथ-साथ स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस जैसी बीमारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में देखते हैं कि बुखार को लेकर अलग-अलग जिलों में क्या स्थिति है.

फिरोजाबाद में थम नहीं रहीं मौतें

हाल ही में नियुक्त हुए फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि वहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है.

फिरोजाबाद के डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया है कि बीमार लोगों की जांच में डेंगू की भी पुष्टि हुई है.

इसके अलावा उन्होंने कहा, ”मुझे डब्ल्यूएचओ की टीम ने बताया है कि ये डेंगू हेमोरेजिक डेंगू है और बहुत खतरनाक टाइप का डेंगू है. इसमें बच्चों के प्लेटलेट्स अचानक से गिरते हैं. यहां तक कि गम्स में भी ब्लीडिंग हो रही है. ये अलग तरह का डेंगू है, इसे रोकने के लिए हमें जन-जन को जागरूक करना है.”

फिरोजाबाद में राजकीय मेडिकल कॉलेज का 100 सैय्या अस्पताल इन दिनों बीमार बच्चों से पूरी तरह भरा हुआ है. बीमार बच्चों की संख्या लगातार बढ़ने से उनको बेड तक मिलने में दिक्कत आ रही है. 1 सितंबर को सामने आई तस्वीरों में दिखा कि बहुत से बच्चों का इलाज पत्थर की बेंचों पर लिटाकर किया जा रहा था और वहीं उनको ड्रिप लगाई जा रही थीं.

‘मथुरा के 8 गांव बुखार से प्रभावित’

मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने 2 सितंबर को बताया, ”वेक्टर जनित बीमारियों के कारण लोगों में बढ़ा हुआ फीवर आ रहा है. इसमें स्क्रब टाइफस भी एक कारण है. इसके अलावा लेप्टोस्पायरोसिस की भी स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है. डेंगू और मलेरिया के भी पॉजिटिव केस आए हैं.”

उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 12 मौतें हुई हैं, जिसमें 9 बच्चे हैं और 3 वयस्क हैं. चहल मे बताया, ”मथुरा जिले में कुल मिलाकर 8 गांव प्रभावित हैं, जिनमें से 3 गावों में मौतें हुई हैं.”

जिलाधिकारी ने कहा कि इन गांवों और इनके आसपास के क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमें काम कर रही हैं, घर-घर जाकर दवाइयां भी बांटी जा रही हैं और अलग-अलग मामलों में डेंगू, स्क्रब टाइफस और मलेरिया आदि के टेस्ट किए जा रहे हैं.

मेरठ में 10 लोगों को हुआ डेंगू

मेरठ सीएमओ के मुताबिक, वहां 10 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जिनका इलाज किया जा रहा है. मेरठ के सरकारी अस्पतालों के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो पिछले एक हफ्ते से यहां लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यहां बुखार, जुखाम, खांसी के मरीज ज्यादा संख्या में मिल रहे हैं.

बात मेरठ के प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल की करें तो यहां 1000 से 1500 लोग रोज ओपीडी में आ रहे हैं.

मेरठ के जिला अस्पताल में डेंगू वॉर्ड भी तैयार किया गया है, जिसमें बेड पर मच्छरदानी की व्यवस्था भी की गई है.

औरैया के सुंदरीपुर में 90 से ज्यादा लोग बुखार से परेशान

औरैया में भी बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. सुंदरीपुर में इस समय 90 से ज्यादा लोग बुखार से परेशान हैं. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुंदरीपुर में पहुंचकर ग्रामीणों की मलेरिया, टाइफॉइड, डेंगू आदि की जांच की है. गांव में डॉक्टरों की ओर से कैंप लगाकर निगरानी भी की जा रही है.

अभी तक जिन जांचों की रिपोर्ट्स आई हैं, उनमें वायरल फीवर की बात सामने निकल कर आई है. डॉक्टरों ने बताया है कि प्रधान से बात की गई है, जिससे गांव में लारवा को खत्म करने के लिए छिड़काव कराया जा रहा है, गंदगी वाली जगह साफ सफाई के लिए भी कहा गया है.

इटावा में भी बढ़ रहे बुखार के मामले

इटावा के जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसमें सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की है.

जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स ने बताया कि बुखार से पीड़ित 33 लोग भर्ती हैं, जिनमें 9 बच्चे शामिल हैं. इन बच्चों की उम्र 10 साल से कम है. प्रथम दृष्टया इनको वायरल बुखार से पीड़ित माना जा रहा है. इसके अलावा एक मरीज डेंगू का भी भर्ती है. लगातार बुखार से पीड़ितों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी यहां डेंगू का वॉर्ड अलग बना रखा है. अगर निजी अस्पतालों की बात की जाए तो उनमें भी बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है.

(सुधीर शर्मा और मदन गोपाल के इनपुट्स के साथ)

यूपी सरकार ने लिया फैसला, 7 सितंबर से प्रदेशव्यापी सर्विलांस, घर-घर बुखार की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − one =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई