अन्य बड़ी खबर

इटावा: ‘पति ने खेत में तो पत्नी ने घर में की आत्महत्या’, दंपति पर था लाखों रुपये का कर्जा?

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां रविवार को एक दंपति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों का मानना है कि कर्ज से परेशान होकर दंपति ने आत्महत्या का कदम उठाया है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

अब तक क्या सामने आया?

आपको बता दें कि यह घटना इटावा जनपद के थाना भरथना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दासीपुर की है. यहां पर 35 वर्षीय निवासी राजू शाक्य और उसकी पत्नी शिखा (32) कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक राजू शाक्य का शव उसके खेतों में पेड़ से लटका मिला, तो उसकी पत्नी शिखा ने घर के कमरे में आत्महत्या की. मृतक दंपति के दो छोटे बेटे हैं. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीणों का मानना है कि कर्ज से परेशान होकर दंपति ने आत्महत्या का कदम उठाया.
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लेजम सिंह ने बताया कि ‘मृतक राजू ने अपने भाई की शादी में कर्जा कर लिया था और लगभग 8 से 10 लाख रुपये का कर्ज था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. सबसे पहले उसकी पत्नी ने कमरे में आत्महत्या कर ली. जब उसने शव को उतारा तो वह भागकर खेतों में गया और उसने खुद भी आत्महत्या कर ली.’

पुलिस ने कही ये बात

 अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि ‘भरथना के अंतर्गत गांव दासीपुर में राजू नामक शख्स ने खेत में फांसी लगा ली और उसकी पत्नी ने घर में फांसी लगा ली है. दोनों शवों पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के बाद में ही कार्रवाई की जाएगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − one =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई