13 साल बाद जेल से निकले बाहुबली बृजेश सिंह, जानिए मुख्तार अंसारी से टकराने की पूरी कहानी

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News : करीब 13 साल बाद माफिया डॉन बृजेश सिंह (Brijesh Singh news) की वाराणसी सेंट्रल जेल से गुरुवार को रिहाई हो गई. अब बृजेश सिंह एक आम जिंदगी जीएंगे. बृजेश सिंह की पूरी जिंदगी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. पढ़ाई लिखाई कर अच्छी नौकरी करने का सपना पालने वाला वाराणसी के धौरहरा गांव का अरुण सिंह कैसे उत्तर प्रदेश का बाहुबली बृजेश सिंह बन गया, इसकी कहानी बहुत ही रोमांचक है. मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari news) के साथ बृजेश सिंह की अदावत भी काफी मशहूर है.

बॉलीवुड की फिल्मों में कैसे 12वीं की परीक्षा पास कर कॉलेज में अपने सपनों को पूरा करने के लिए जाने वाला नौजवान गैंगस्टर बनता है, ठीक ऐसी ही कहानी है अरुण सिंह उर्फ बृजेश सिंह की. बनारस के धौरहरा गांव के संभ्रांत किसान व स्थानीय नेता रविंद्र नाथ सिंह के बेटे अरुण सिंह ने 12वीं की परीक्षा पास की, तो वह भी अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए आगे की पढ़ाई करने लगा. उसने बीएससी में एडमिशन ले लिया. रविंद्र नाथ सिंह हर पिता की तरह चाहते थे कि उनका बेटा भी अफसर बने, परिवार और गांव का नाम रोशन करे.

मुख्तार अंसारी की कहानी, जिनके दादा स्वतंत्रा सेनानी और नाना फौज में ब्रिगेडियर थे

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वो तारीख जिसने अरुण सिंह उर्फ बृजेश सिंह की जिंदगी बदल दी

UP Samachar : 27 अगस्त 1984 की तारीख ने अरुण सिंह की जिंदगी बदल दी. पिता रविंद्र नाथ सिंह की गांव के ही दबंगों ने बेरहमी से हत्या कर दी. पिता की हत्या से अरुण सिंह बौखला गया और उसने अपनी जिंदगी का रुख ही बदल दिया. उसने पिता की हत्या का बदला लेने की कसम खाई और 1 साल के अंदर ही 27 मई 1985 को पिता की हत्या के मुख्य आरोपी हरिहर सिंह की हत्या का आरोप लगा. अरुण सिंह अब बृजेश सिंह बनने की राह पर निकल चुका था और उसके ऊपर हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था. बृजेश सिंह अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा क्योंकि पिता के बाकी हत्यारों से बदला लेना बाकी था.

इस बीच अप्रैल 1986 को चंदौली के सिकरौरा गांव के पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव समेत सात लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. यह वो लोग थे जो बृजेश सिंह के पिता की हत्या में शामिल थे. इसका आरोप भी बृजेश सिंह पर लगा और माना गया कि यहां से पिता की हत्या का बदला तो पूरा हो गया लेकिन बृजेश सिंह की जिंदगी बदल गई. बृजेश सिंह को जब गिरफ्तार किया गया तो जेल में उसकी मुलाकात त्रिभुवन सिंह से हुई. त्रिभुवन सिंह ने भी अपने भाई के हत्यारों को मौत के घाट उतारने के आरोप में जेल में बंद था.

मुख्तार अंसारी और सीएम योगी आदित्यनाथ की अदावत 16 साल पुरानी, जानें अनसुना किस्सा

ADVERTISEMENT

जब मुख्तार अंसारी से शुरू हुई अदावत

बृजेश और त्रिभुवन की कहानी कुछ एक जैसी थी, तो दोनों में दोस्ती भी हो गई. जेल में रहकर बृजेश सिंह को समझ में आ गया था कि जरायम की दुनिया ही अब उसका सब कुछ है. यहीं उसे ताकत हासिल करनी है और पैसा कमाना है. यहां से बृजेश और त्रिभुवन सिंह ने स्क्रैप और बालू की ठेकेदारी करने वाले साहिब सिंह का साथ पकड़ा. दोनों साहिब सिंह के लिए काम करने लगे. साहिब सिंह को सरकारी ठेके दिलवाने ल. यहीं बृजेश सिंह का टकराव पूर्वांचल के दूसरे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से शुरू हुआ. दरअसल मुख्तार अंसारी साहिब सिंह के विरोधी मकनू सिंह के लिए काम कर रहा था.

सरकारी ठेकों में वर्चस्व को लेकर मकनू सिंह और साहिब सिंह तक चली आदावत बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी के बीच भी शुरू हो गई. हालात ऐसे बिगड़े कि मुख्तार और बृजेश ने अपने सरपरस्तों से खुद को अलग कर अपना दबदबा कायम करना शुरू किया. मुगलसराय की कोयला मंडी, आजमगढ़, बलिया, भदोही, बनारस से लेकर झारखंड तक शराब की तस्करी, स्क्रैप का कारोबार, रेलवे के ठेके बालू के पट्टे को लेकर बृजेश और मुख्तार अंसारी के बीच गोलियां चलने लगीं.

ADVERTISEMENT

जब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संग जुड़ा नाम

1990 के आसपास बृजेश सिंह ने तब के बिहार और आज के झारखंड का रुख किया. बृजेश सिंह कोयला के बड़े कारोबारी और बाहुबली सूर्यदेव सिंह के लिए काम करने लगा. सूर्यदेव सिंह के छह विरोधियों की हत्या में बृजेश सिंह का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया. इसी बीच बृजेश सिंह का संपर्क मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से होने के भी आरोप लगे. मुंबई में दाऊद इब्राहिम के बहनोई इस्माइल पारकर की अरुण गवली गैंग के शूटरों ने हत्या कर दी. कहते हैं कि बहनोई की हत्या का बदला लेने के लिए बृजेश सिंह और सुभाष ठाकुर ने फिल्मी अंदाज में मुंबई के सबसे बड़े शूटआउट को अंजाम दिया.

12 सितंबर 1992 को इस्माइल पारकर की गोली मारकर हुई हत्या में अरुण गवली गैंग का शूटर शैलेश हाल्दानकर भी घायल हुआ. शैलेश हलदंकर का मुंबई के जेजे हॉस्पिटल के वार्ड नंबर 18 में भर्ती था. बृजेश सिंह और सुभाष ठाकुर पर आरोप लगे कि वे डॉक्टर के वेश में गए और शैलेश हाल्दनकर की अस्पताल में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. यहीं से बृजेश सिंह का दबदबा उत्तर प्रदेश में कायम हो गया क्योंकि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम जो साथ में जुड़ गया.

उसरी चट्टी का वह कांड, जब किसी तरह बची मुख्तार की जान

कहते हैं कि मुंबई के सिलसिलेवार बम धमाकों ने बृजेश सिंह और दाऊद इब्राहिम के रास्ते अलग कर दिए. इस बीच उत्तर प्रदेश में विरोधी मुख्तार अंसारी का कद भी लगातार बढ़ता जा रहा था. मुख्तार अंसारी ने राजनीति का रास्ता अपनाकर अपने वजूद को बड़ा कर लिया और बृजेश सिंह पर कानूनी शिकंजा कसा जाने लगा. जुलाई 2001 में मऊ से विधायक हो चुके मुख्तार अंसारी पर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के उसरी चट्टी इलाके में हमला बोला गया. इसमें मुख्तार अंसारी और उसका गनर घायल हुए और बाद में गनर की मौत हो गई. इस हमले के पीछे भी बृजेश सिंह का हाथ बताया गया.

नवंबर 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या ने मुख्तार अंसारी के वजूद को प्रदेश में सबसे बड़ा कर दिया और बृजेश सिंह को अंडर ग्राउंड होना पड़ा. बृजेश सिंह पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5 लाख का इनाम रख दिया. साल 2008 में दिल्ली स्पेशल सेल ने बृजेश सिंह को उड़ीसा के भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया. यूपी छोड़ने के बाद बृजेश सिंह उड़ीसा में एक कारोबारी के तौर पर रहने लगा था. बृजेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार ने भी राजनीतिक वजूद को बढ़ाना शुरू किया. उनके बड़े भाई उदयनाथ सिंह दो बार एनएलसी रहे, पत्नी अन्नपूर्णा सिंह को एमएलसी बनाया. खुद बृजेश सिंह भी एक बार बीजेपी से एमएलसी बने और अभी हाल ही में उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह फिर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एमएलसी बनी हैं.

मुख्तार के साथ चल रही जंग क्या फिर से भड़केगी?

भतीजे सुशील सिंह तीसरी बार चंदौली से विधायक हो चुके हैं. लगभग 13 साल बाद बृजेश सिंह एक बार फिर जेल से बाहर हैं. जाहिर है पूर्वांचल के जरायम की दुनिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. बृजेश सिंह अपने राजनीतिक वजूद को विरोधी मुख्तार अंसारी से बड़ा करने की कोशिश में जुटेंगे और जिसकी तस्वीर आने वाले लोकसभा चुनाव में साफ हो जाएगी.

बाहुबली बृजेश सिंह 13 साल बाद जेल से रिहा, मुख्तार पर हमले के मामले में मिली है जमानत

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT