चंदौली में रोड रोलर से नष्ट की गई करीब 30000 लीटर अवैध शराब-बियर, जानें इसकी कीमत
उत्तर प्रदेश के चंदौली में सैयद राजा पुलिस ने शराब माफियाओं से जब्त की गई तकरीबन पौने दो करोड़ रुपये की अवैध शराब और बीयर को रोड रोलर से नष्ट किया.
ADVERTISEMENT
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में सैयद राजा पुलिस ने शराब माफियाओं से जब्त की गई तकरीबन पौने दो करोड़ रुपये की अवैध शराब और बीयर को रोड रोलर से नष्ट किया. इस कार्रवाई के दौरान तकरीबन 30,000 लीटर अवैध शराब और बीयर की बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया. चंदौली की सैयद राजा पुलिस ने शराब की इस भारी खेप को साल 2022-2023 में 56 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए जब्त किया था.









