सीमा हैदर जैसे बांग्लादेश से आई जूली, मुरादाबाद के अजय से हिंदू बन की शादी फिर किया ये हाल

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं मुरादाबाद में भी सीमा हैदर के जैसा ही एक मामला सामने आया है. मुरादाबाद में एक युवक की मां ने प्रार्थना पत्र एसएसपी को दिया है. पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की रहने वाली जूली फेसबुक पर प्यार के बाद मुरादाबाद में रहने वाले प्रेमी अजय के पास आई. युवती ने पहले हिंदू रीति रवाज से शादी की फिर उसके बाद वीजा बढ़वाने के बहाने युवक को अपने साथ बांग्लादेश ले गई और वहां युवक के परिजनों को उसकी खून से लथपथ तस्वीरें भेजी है.

युवक की मां ने लगाई गुहार

बता दें कि मुरादाबाद में एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उसने अपने बेटे को बांग्लादेश से वापस लाने के लिए मदद मांगा है. उसका कहना कि, ‘करीब दो-तीन महीने पहले उसका बेटा अजय बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला से व्हाट्सएप पर बात करता था. बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला 3 महीने पहले अपनी 11 साल की बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद में आती है और फ़िर कुछ दिनों बाद मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाकर अजय से शादी कर ली.’

युवक की मां सुनीता ने बताया कि पहले बांग्लादेशी महिला जूली ने अपनी वीजा का समय बढ़वाने के बहाने युवक को अपने साथ बांग्लादेश ले गई. फिर कुछ दिन बाद अजय ने कॉल कर बताया कि वो गलती से बॉर्डर क्रॉस कर बांग्लादेश में पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कॉल कर बताया हाल

सुनीता का कहना है कि, ‘उसके बेटे अजय का कुछ समय पहले फोन आया था कि वह बांग्लादेश में है और 10 – 15 दिन में वापस आ आजाएगा. लेकिन कुछ दिन बाद अजय को फोन दोबारा आता है और वह अपनी मां से पैसों की मांग करता है और फोन कट जाता है.’

ADVERTISEMENT

अजय के खून से लटपट फोटो आए

उसके बाद सुनीता के व्हाट्सएप मोबाईल नंबर पर उसके बेटे अजय के खून से लथपथ फोटो आते हैं. जिससे कि युवक की मां घबरा जाती है और अपने बेटे को वापस बुलाने के लिए एसएसपी के यहां प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगा रही है.

युवक की मां ने प्राथना पत्र में क्या लिखा

‘करीब तीन माह पहले मेरे पुत्र अजय का फोन के माध्यम से बांग्लादेश में रहने वाली जूली नामक महिला से बात हुई थी, जिसने अपना पता गाजीपुर थाना जयदेवपुर बताया था. जूली अपनी एक 11 वर्षीय पुत्री हलीमा को लेकर मुरादाबाद मेरे घर आ गई. जिनके पास पासपोर्ट और वीजा दोनों ही थे. यहां आकर अपना धर्म परिवर्तन करते जूली ने मेरे पुत्र अजय सैनी से शादी कर ली. जूली के पासपोर्ट और वीजा की तारीख पूरी होने वाली थी, इसलिए उसने कहा कि मुझे बांग्लादेश बॉर्डर तक छोड़ आओ. मैं बाद में अपना पासपोर्ट और वीजा पुनः बनवाकर वापस आ जाऊंगी.’

ADVERTISEMENT

युवक की मां ने आगे बताया कि,  ‘मेरा बेटा उसे छोड़ने बांग्लादेश बॉर्डर तक चला गया था. जिसके बाद मेरे बेटे का कॉल आया और उसने बताया कि मैं गलती से जूली के साथ बॉर्डर पार गया हूं. अगले 10-15 दिन में वापस आ जाऊंगा. इस बात को करीब दो माह बीत चुके हैं. अब मेरे मोबाइल पर उसी नंबर से बेटे के लहूलुहान भेजे जा रहे हैं. जूली और उसके अन्य साथी मेरे पुत्र के साथ कोई अनहोनी न कर दे.  मेरे पुत्र को दोबारा भारत लाने और उसकी सहायता करने की कृपा करें.’

फिलहाल सुनीता के द्वारा मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा को प्रार्थना पत्र दिया गया है. अब पुलिस जांच के बाद ही इस घटना के बारे में पूरी तरह पता चल जाएगा.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT