बांदा: पहले किया प्यार फिर शादी की बात, गर्लफ्रेंड के घर वालों ने तोड़ा रिश्ता तो प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में शादी टूटने से नाराज युवक ने नदी में छलांग लगा दी. इस घटना के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में शादी टूटने से नाराज युवक ने नदी में छलांग लगा दी. इस घटना के बारे में जब परिजनों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन की लेकिन अभी तक शव नही मिल सका है. पुलिस ने महाजाल के माध्यम शव की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक युवक पहले भी खुदकुशी करने की कोशिश कर चुका है, शराब पीने का आदि था, जिस वजह से इसकी शादी टूटी है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

पहले किया प्यार फिर शादी की बात

मामला मर्का थाना क्षेत्र का है. जहां औगासी के रहने वाले लवलेश जिसकी उम्र 21 वर्ष है, उसकी शादी इसी साल नवरात्र में तय हो गयी थी. गांव वालों द्वारा बताया जा रहा कि इसका एक लड़की से लव अफेयर चल रहा था. दोनों शादी को राजी भी थे, लेकिन लड़की के घर वाले कही और करने को तैयार थे. क्योंकि युवक शराब पीने का आदि था, छोटी छोटी बातों में घर वालो को मर जाने की धमकी देता था.

यह भी पढ़ें...

प्रेमिका के घर वालो ने तोड़ा रिश्ता तो…

दो बार नदी में कूद चुका, घर मे एक बार फांसी लगा चुका, जिस कारण युवती के घर वाले कही और शादी करने की बात कहकर रिश्ता तोड़ दिया, जैसे ही युवक को जानकारी हुई तो उसने यमुना नदी में छलांग लगा दी. आसपास के लोगों ने देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दर्जनों गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की लेकिन 48 घंटे बाद अभी तक शव नहीं बरामद हो सका है. पुलिस महाजाल डालकर तलाश में जुटी हुई है.

DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि, ‘मर्का क्षेत्र में यमुना नदी में लवकुश निषाद 21 वर्ष ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है, महाजाल और गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक शव बरामद नही हुआ है. अभी तक युवक की शादी टूटने की बात प्रकाश में आ रही है, शव मिलने के बाद परिजनों से पूरी जानकारी की जाएगी.’

    follow whatsapp