अपराधी के यहां रह रहे अतीक के बेटे, बनी हुई है पुलिस की नजर, मां शाइस्ता करेगी इनसे संपर्क?
अतीक अहमद के नाबालिग बेटे प्रयागराज के हटवा गांव में रह रहे हैं. इनके आते ही गांव में सन्नाटा पसर गया है. पुलिस की भी नजर इस गांव पर बनी हुई है. दरअसल इनके यहां आने से अब पुलिस को कई उम्मीदें दिख रही हैं.
ADVERTISEMENT

Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है. अतीक के एक बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंट में मार दिया है. अतीक के अन्य 2 बड़े बेटे जेल में बंद हैं और कानून के शिकंजे में फंस चुके हैं. मगर अतीक के 2 नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में थे. अब जब वह बालिग हो गए हैं तो उन्हें बाल सुधार गृह से छोड़ दिया गया है. अब अतीक के ये दोनों बेटे अपनी बुआ यानी अतीक की बहन के यहां रह रहे हैं.









