लॉकअप के अंदर कुछ इस तरह बीती अतीक और अशरफ की रात, पुलिस वालों से माफिया ने की ये मांग

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Atiq Ahmad News: उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए गुरुवार रात को प्रयागराज पुलिस नैनी सेंट्रल जेल से माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को धूमनगंज थाने लिए लाई. आपको बता दें कि उमेश पाल धूमनगंज के जयंतीपुर इलाके के रहने वाले थे और सरेआम उनकी गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का आरोप अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर है, लिहाजा धूमनगंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर के आधार पर अतीक और अशरफ से पुलिस ने रात में पूछताछ की. बता दें कि जब पुलिस अतीक और अशरफ से पूछताछ कर रही थी, तब झांसी में असद का पोस्टमॉर्टम चल रहा था.

रात में अतीक के साथ क्या हुआ?

मिली जानकारी के अनुसार, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को आम कैदी की तरह धूमनगंज थाने में रखा गया. लॉकअप में दोनों को कंबल भी दिया गया. वहीं, इस दौरान लॉकअप में अतीक और अशरफ मच्छरों से परेशान हो गए और इसके बाद दोनों ने पुलिस से मॉर्टिन की मांग की.

ये भी पढ़ें- कौन हैं UP STF के वे 2 अफसर, जिन्होंने अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाली टीम को किया लीड

सदमे में बैठा रहा अतीक

गौरतलब है कि UPSTF ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था. दरअसल, प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित असद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे. वहीं, खबर यह है कि अपने बेटे असद की मौत अतीक लॉकअप में रातभर सदमे में बैठा रहा. ऐसा कहा जाता है कि अतीक के तीसरे नंबर का बेटा असद उसका ‘साम्राज्य’ संभाल रहा था. वहीं, अतीक के गुर्गे असद को छोटे सांसद कह कर बुलाते थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अतीक के बेटे असद के पास से क्या-क्या बरामद हुआ?

खबर के मुताबिक, असद और गुलाम के पास से एक ब्रिटिश बुल डॉग रिवॉल्वर और एक वॉल्थर पिस्टल मिली है. साथ ही दोनों एक मोटरसाइकल पर सवार थे, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पुलिस ने बताई ये बात

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, झांसी में गुरुवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि एसटीएफ (STF) की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम मारे गए.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर से पहले की कहानी, कहां-कहां छिपा, कैसे धराया, सब जानिए

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT