अखिलेश का बड़ा हमला, बोले- ‘माफिया तत्व CM योगी का उनके कार्यक्रमों में करते हैं स्वागत’

भाषा

UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में हो रहे सभी गैरकानूनी निर्माण कार्य…

ADVERTISEMENT

सीएम योगी और अखिलेश यादव
सीएम योगी और अखिलेश यादव
social share
google news

UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में हो रहे सभी गैरकानूनी निर्माण कार्य भाजपा नेताओं के हैं और माफिया तत्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उनके कार्यक्रमों में स्वागत करते हैं. यादव ने सीतापुर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर महमूदाबाद में उनकी प्रतिमा के अनावरण के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘भाजपा संविधान और कानून को नहीं मानती है. आज उत्तर प्रदेश में जितने भी गैर कानूनी निर्माण हो रहे हैं, सभी भाजपा नेताओं के हैं. मुख्यमंत्री जब दौरे पर जाते हैं तो माफिया उनका स्वागत करते हैं.”

अखिलेश ने आरोप लगाया, “मुख्यमंत्री ने खुद अपने ऊपर हुए मुकदमे वापस लिए और उपमुख्यमंत्री के भी मुकदमे वापस लिए, इसीलिए सपा की लगातार मांग के बावजूद सरकार प्रदेश के शीर्ष 100 माफियाओं की सूची नहीं जारी कर रही है.”

जितने छापे पड़ रहे हैं सब राजनीतिक हैं: अखिलेश

पूर्व मुख्यमंत्री ने सत्तारूढ़ भाजपा पर विपक्षी दलों को बदनाम करने के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से छापे डलवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो विपक्षी पार्टियां भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ रही हैं उनके नेताओं और परिवार के लोगों पर आरोप लगाकर संस्थाओं के जरिए बदनाम करने की साजिश हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जितने छापे पड़ रहे हैं सब राजनीतिक है. भाजपा की नीयत साफ नहीं है. देश की जनता जागरूक है, समझदार है, वह जानती है कि चुनाव पास है, इसीलिए जानबूझकर छापे मारे जा रहे हैं.’’

यह भी पढ़ें...

follow whatsapp