क्राइम बड़ी खबर

‘धरती निगल गई, आसमान खा गया’, आखिर कहां हैं अतीक के दोनों बेटे? आज पुलिस कोर्ट को देगी जवाब

Umesh Pal Murder Case Update: चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से कथित तौर पर लापता चल रहे पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों को लेकर सोमवार को CJM कोर्ट में सुनवाई होगी. आपको बता दें कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की अर्जी पर प्रयागराज पुलिस आज अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी. प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में शाम 4 बजे यह सुनवाई होगी. प्रयागराज पुलिस को आज कोर्ट को यह बताना होगा कि अतीक अहमद के नाबालिग बेटे एहजम और आबान को कहां रखा गया है?

इससे पहले पुलिस ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि प्रयागराज पुलिस ने 4 मार्च को सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर कहा था कि अतीक अहमद के बेटे एहजम और आबान 2 मार्च को अपने घर के पास लावारिस हालत में टहलते हुए मिले थे. नाबालिग होने की वजह से उन्हें बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया गया है. हालांकि, रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया था कि अतीक के बेटे किस बाल संरक्षण गृह में हैं. इस पर सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को स्पष्ट रिपोर्ट देने को कहा था, जिसपर आज पुलिस रिपोर्ट में बताएगी कि किस बाल संरक्षण गृह में अतीक के दोनों नाबालिग बेटे रखे गए हैं.

अतीक का बेटा असद चल रहा फरार

आपको बता दें कि अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद पर आरोप है कि वे उन शूटरों में शामिल था, जिन्होंने उमेश पाल की हत्या की थी. इस हत्याकांड के बाद से असद फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार लगी हुई हैं. असद की फरारी के चलते उसपर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी लखनऊ के एसजीपीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + twenty =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं