योगी सरकार के मंत्री जय कुमार जैकी बोले- ‘SP का कल्चर ही दबंगई और गुंडागर्दी का है’

आमिर खान

उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेता अपनी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे…

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेता अपनी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच, रामपुर में योगी सरकार के जेल राज्यमंत्री जय कुमार जैकी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर जमकर निशाना साधा है.

रामपुर के तहसील टांडा में 7 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी अपना दल (एस) की तरफ से जनसभा आयोजित किया गया.

जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री जैकी ने बिना नाम लिए एसपी नेता आजम खान को लेकर कहा, “आपने यहां देखा होगा एसपी के एक बड़े कद्दावर नेता हैं जो प्रदेश के दूसरे नंबर के नेता हैं, लेकिन कम दिल वाले हैं.”

उन्होंने आगे कहा,

यह भी पढ़ें...

“बड़े दिल के लोग वही होते हैं जिनकी मदद की हो या नहीं की हो, सहयोग किया हो या नहीं किया, हम अगर सरकार में मंत्री हैं…हम विधायक हो गए, लेकिन हमारे मन में यह कभी भाव नहीं रहता किसने वोट दिया, किसने वोट नहीं दिया. लेकिन क्या आपके जनपद के स्थानीय नेताओं ने जो शपथ ली थी राज्यपाल के सामने कि हम भेदभाव नहीं करेंगे? हम कभी अपने दुश्मन को सताएंगे नहीं? क्या ऐसा पैगाम आपको मिला है? जरूर भेदभाव हुआ होगा यही तो एसपी का कल्चर है.”

जय कुमार जैकी,

मंत्री जैकी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के अंदर एसपी का नेता हों और अपनी ताकत और सरकार के बल पर सामने वाले का सर झुकाने का प्रयास न करता हो, ऐसा समाजवादी पार्टी का कल्चर ही नहीं है, उसका तो दबंगई का कल्चर है, गुंडागर्दी का ही कल्चर है”

वहीं मंत्री जैकी ने पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘काफिले में सुरक्षा चूक’ के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी का कार्यक्रम नहीं होने देना चाहती थी, इसलिए यह सब हुआ. यह देश की सुरक्षा का सवाल है. मामले की जांच हो रही है और मुझे लगता है कि जांच के उपरांत जो भी निर्णय हो उस पर कार्रवाई होगी.”

कोरोना पर भी बात करते हुए जय कुमार जैकी ने कहा, “कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जेल में कोई संक्रमण बाहर से ना जा पाए इस कारण मुलाकातें बंद करा दी गई हैं और कोर्ट का भी यही आदेश है. बीच में कुछ राहत मिली थी इसके कारण खोला गया था. अब टेलीफोन के माध्यम से ही मुलाकात होगी.”

UP चुनाव: अखबार के विज्ञापन में भी ‘सियासी वॉर’, अखिलेश और योगी की सरकारों के काम गिनाए गए

    follow whatsapp