‘मौत के कुएं’ वाली बाइक से संभल में नशे में धुत युवक कर रहा था स्टंटबाजी, अब पुलिस ने सिखाया ये सबक

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मेलों में लगने वाले ‘मौत के कुएं’ की बिना साइलेंसर वाली बाइक से बीच चौराहे पर स्टंट करने वाले नशे में धुत युवक को पुलिस ने सबक सिखाया है. पुलिस ने नशे में धुत बाइक सवार युवक को पकड़कर उसकी बाइक को सीज करने की कार्रवाई करने के साथ ही 15 हजार रुपये का चालान भी किया है. इसी के साथ युवक का भी शांति भंग में चालान कर दिया गया है.

विस्तार से जानिए पूरे मामले को

दरअसल, सदर कोतवाली इलाके के चौधरी सराय पुलिस चौकी के पास बीच चौराहे पर शराब के नशे में धुत बाइक सवार युवक के द्वारा लगातार स्टंट किए जा रहे थे. जब पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर शनिवार को बिना साइलेंसर वाली बाइक से युवक ने स्टंट किए तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार युवक का पीछा करके उसको पकड़ लिया. पुलिस, बाइक को ई-रिक्शा में रखवाकर चौधरी सराय चौकी पर ले आई. इसके बाद पुलिस ने स्टंटबाजी करने वाले युवक को सबक सिखाते हुए उसकी बाइक को सीज करने के साथ ही 15 हजार रुपये का चालान किया है. वहीं, सदर कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइक सवार युवक का शांति भंग में चालान भी किया है.

पुलिस ने कही ये बात

एडिशनल एसपी श्रीशचंद ने बताया कि ‘बाइक सवार युवक के द्वारा बाइक का साइलेंसर हटाकर स्टंट किए जा रहे थे. जिसके बाद बाइक सवार युवक को पकड़कर बाइक सीज करने की कार्रवाई की गई है. युवक को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है और आगे भी इस तरह के स्टंट करने वालों के खिलाफ करवाई जारी रहेगी.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT