UP Tak इंपैक्ट: ढह गया भ्रष्टाचार का ‘नाला’, 48 लाख की लागत से हो रहा था घटिया निर्माण
Bahraich News: बहराइच में आज तक यूपी तक की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. यूपी तक की खबर के बाद शुक्रवार को…
ADVERTISEMENT

Bahraich News: बहराइच में आज तक यूपी तक की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. यूपी तक की खबर के बाद शुक्रवार को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बालमुकुंद मिश्रा ने अपनी मौजूदगी में अनियमितता की भेंट चढ़े 48 लाख के नाले को बुलडोजर से ढहा दिया. बता दें कि यूपी तक ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. दरसल, बहराइच में जलभराव एक बड़ी समस्या है जिसके मद्देनजर शहर से बाहर लखनऊ नेपालगंज (रूपईडीहा) के समीप से होकर दो पार्ट में 200 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जा रहा था. जिसकी लागत 48 लाख से भी अधिक बताई जा रही है.









