'उनके पीडीए में सब हैं चच्चू नहीं', शिवपाल यादव को लेकर सदन में सीएम योगी और अखिलेश हुए आमने-सामने 

यूपी तक

ADVERTISEMENT

social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाषण देते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपने चिर-परिचित अंदाज में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा.  उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आपको चाचा (शिवपाल यादव) का ही आशीर्वाद नहीं मिल रहा है तो और लोगों का आशीर्वाद क्या मिलेगा. योगी की इस टिप्पणी पर सदन में ठहाके गूंजने लगे. बता दें कि यूपी विधानसभा में बुधवार को बजट का 6वां दिन है. 

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने कसा तंज

सीएम योगी ने कहा कि सपा के लिए पीडीए का मतलब है- परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी. लेकिन उसी में चच्चू के साथ अन्याय. उन्होंने चच्चू को छोड़ दिया. चच्चू लगातार रगड़ते रहे. अगर ये राम को मानते तो चच्चू को साइडलाइन नहीं करते. कम से कम महाभारत ही पढ़ लें. क्या चाचा पीडीए का हिस्सा नहीं है. आज अयोध्या का विकास हो रहा. इंटरनेशनल एयरपोर्ट है.माता सबरी के नाम का किचन है. निषाद जी के नाम पर रैन बसेरा है. क्या यह पीडीए का हिस्सा नहीं है. 

सदन में गूंजे ठहाके

वहीं सीएम योगी की इस बात पर सदन में ठहाके गूंज उठे. अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी अपनी सीट पर बैठे मुस्कुराते रहे.  योगी ने आगे कहा कि कम से कम आपको (अखिलेश को) इस बात पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए कि जिस यूपी ने आपको सीएम के रूप में स्वीकार किया था कभी, आज वो उत्तर प्रदेश प्रगति कर रहा है.
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT