राजनीति

अनुसूचित जाति समाज की नींव, तुष्टीकरण की राजनीति को करेंगे हमेशा के लिए खत्म: CM योगी

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां समाज के ज्यादा से ज्यादा वर्गों को साधने की रेस में दिख रही हैं. इस बीच यूपी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अलग-अलग वर्गों को फोकस में रखकर सम्मेलन और बैठकें कर रही है.

यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ भी 19 सितंबर को पार्टी के ऐसे ही दो कार्यक्रमों में शामिल हुए. सीएम योगी ने अयोध्या में बीजेपी यूपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया, जबकि वाराणसी में पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया.

इसके बाद सीएम योगी ने 20 सितंबर को कई ऐसे ट्वीट किए, जिनसे इस बात की झलक मिलती है कि बीजेपी यूपी के आगामी चुनाव में किस तरह विपक्ष पर निशाना साधते हुए समाज के ज्यादा से ज्यादा वर्गों को अपने पाले में लाने की कोशिश में है.

अनुसूचित जाति को लेकर सीएम योगी ने कहा, ”आप सभी याद रखना, अनुसूचित जाति समाज की ‘नींव’ है. नींव दिखती नहीं है, किंतु भवन उसी पर खड़ा होता है. भवन की मजबूती उसी पर निर्भर करती है.”

उन्होंने कहा कि काशी के डोम राजा को पहले की सरकारों ने सम्मान नहीं दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”काशी में संत शिरोमणि रविदास जी की पावन प्राकट्य स्थली के सुंदरीकरण के लिए हम वृहद स्तर पर कार्य कर रहे हैं. इस पुनीत कार्य में विरोधी दल के लोग रोड़े अटका रहे हैं, लेकिन कोई चिंता नहीं.”

उन्होंने भीमराव अंबेडकर का भी जिक्र किया और कहा कि बाबा साहब ने अपनी मेहनत और बुद्धिमता से भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया, उनका त्यागमय जीवन हमें आत्मविस्मृति से उभारकर अपने गौरवशाली अतीत के साथ फिर से जोड़ने को प्रेरित करता है.

मुख्यमंत्री योगी ने महाराणा प्रताप का जिक्र करते हुए कहा, ”तुष्टीकरण की घृणित राजनीति करने वालों ने महाराणा प्रताप की बजाय अकबर को महान बता दिया. विदेशी आक्रांताओं के महिमामंडन में ऐसे शब्द गढ़े गए कि समाज भ्रमित हो जाए.”

सीएम योगी ने कहा, ”सर्वांगीण विकास पिछली सरकारों का ध्येय नहीं था. वे तो केवल खानदान के लिए काम करते रहे. समाज में हर तबके का सम्मान हो, उन्हें उनका अधिकार मिले, शासन की योजनाओं का लाभ समान रूप से सबको प्राप्त हो, यही तो भारतीय जनता पार्टी कहती है.”

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तुष्टीकरण की जो राजनीति देश में चल रही थी, उस तुष्टीकरण की राजनीति को हमेशा के लिए समाप्त करेंगे.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए ओबीसी, एससी-एसटी, महिला या युवा मोर्चा समाज को जोड़ने का माध्यम हैं, समाज के प्रत्येक तबके को जागरूक करने के लिए हैं, सबको समाज और राष्ट्र की मुख्यधारा के साथ जोड़कर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने के माध्यम हैं.

उन्होंने महाराजा सुहेलदेव का भी जिक्र और कहा, ”अगर हिंदू समाज महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम से प्रेरणा लेता तो कोई विदेशी आक्रांता ‘अयोध्या जी’ में श्री राम मंदिर को क्षतिग्रस्त करके हिंदू समाज को अपमानित करने का दुस्साहस नहीं कर पाता.”

सीएम योगी ने कहा, ”हमारा कोई धर्म नहीं, कोई मत और मजहब नहीं, कोई उपासना विधि नहीं, बस एक ही धर्म है- राष्ट्रधर्म.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी राष्ट्रधर्म के मूल्यों को रौंदकर अपने स्वार्थ के लिए सत्ता की चाटुकारिता करता हुआ दिखाई देगा, समाज उसको कूड़ेदान में फेंककर हमेशा के लिए भुला देगा.

अयोध्या में सीएम योगी बोले- ‘पिछली सरकारों के दौरान होली आती थी तो जारी होते थे फतवे’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + seventeen =

बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर महोबा: महिला को सांप ने काटा, बेटा पॉलिथिन में सांप भरकर पहुंचा अस्पताल