केशव मौर्य का SP चीफ पर तंज, बोले- पिटाई दंगाइयों की होती है तो दर्द अखिलेश जी को होता है

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विरोध-प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. अभी तक हिंसा करने के आरोप में 306 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा इस मामले में अभी तक नौ जिलों में 13 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. इस बीच आरोपियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है.

उन्होंने 12 जून को ट्वीट कर कहा कि पिटाई दंगाइयों-पत्थरबाजों की होती है, दर्द श्री अखिलेश यादव जी को होता है, कारण क्या है?

बता दें कि अखिलेश यादव ने 11 जून को एक वीडियो ट्वीट कर कहा था, “उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात. नहीं तो इंसाफ खो देगा अपना इकबाल. यूपी हिरासत में मौतों के मामले में न. 1. यूपी मानवाधिकार हनन में अव्वल. यूपी दलित उत्पीड़न में सबसे आगे.” इस वीडियो में पुलिस के दो जवान कई युवकों को पीटते देखे जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में हुई हिंसा के बाद आरोपियों पर हो रहे पुलिसिया एक्शन से जोड़कर इस वीडियो को देखा जा रहा है. हालांकि, इस वीडियो की लोकेशन और इसकी टाइमिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे मुरादाबाद का वीडियो बताते हुए ट्विटर पर मुरादाबाद पुलिस को टैग कर सवाल पूछे. इसके जवाब में मुरादाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह मुरादाबाद का वीडियो नहीं है, फिर भी इसकी जांच की जा रही है.

बताते चलें कि प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा मामले के कथित मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप के घर पर जिला प्रशासन ने रविवार को बुल्डोजर चला दिया. प्रयागराज में शुक्रवार के हंगामे के बाद पुलिस ने तकरीबन 5000 से अधिक अज्ञात लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से तकरीबन 68 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

यूपी में नमाज के बाद हिंसा के मामले में अब तक 300 से अधिक आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT