Nagar Nigam Mayor Kanpur Nagar: कानपुर में प्रमिला पांडेय फिर बनेंगी मेयर, दर्ज की बड़ी जीत
Nagar Nigam Mayor Kanpur Nagar Result: कानपुर नगर मेयर चुनाव के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. भारतीय जनता पार्टी की मेयर उम्मीदवार प्रमिला…
ADVERTISEMENT

Nagar Nigam Mayor Kanpur Nagar Result: कानपुर नगर मेयर चुनाव के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. भारतीय जनता पार्टी की मेयर उम्मीदवार प्रमिला पांडेय एक बार फिर कानपुर की मेयर चुनी गई हैं. प्रमिला पांडेय ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार वंदना बाजपेई को 177846 वोटों से करारी शिसक्त दी है. बता दें कि साल 2017 में भी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ही बनी थीं. पार्टी ने एक बार फिर प्रमिला पांडेय पर विश्वास जताया था और इस बार भी उन्हें टिकट दिया था.
आपको यह भी बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी आशनी अवस्थी ने भी भाजपा और सपा को बीच-बीच में तगड़ी टक्कर दी. मगर वह जीत हासिल नहीं कर पाईं.
यह भी पढ़ें...
कैसे थे पिछले साल के परिणाम?
आपको बता दें कि 2017 के नगर निकाय चुनावों में कानपुर नगर सीट से बीजेपी की प्रमिला पांडेय ने बाजी मारी थी. प्रमिला पांडेय को कुल 396725 वोट (42.1 फीसदी) मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस की वंदना मिश्रा थीं. वंदना मिश्रा को 291591 वोट (30.94 फीसदी) वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी की माया गुप्ता तीसरे पोजिशन पर थीं. माया गुप्ता को 123074 वोट मिले थे. बहुजन समाज पार्टी ने 2017 में भी अर्चना निषाद को ही उम्मीदवार बनाया था. तब अर्चना निषाद को 82107 वोट मिले थे. कांग्रेस को छोड़ बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी.