मुस्लिम वोटों को अपनी ओर करने की कवायद, मस्जिदों के जरिए वोटर्स तक पहुंचेगी कांग्रेस

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक अहम सवाल यह है कि आखिर मुस्लिम वोट किधर जाएंगे. इन्हीं सवालों के बीच तमाम विपक्षी पार्टियां इस बड़े मतदाता समूह को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं. यूपी में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री ने इस कोशिश को और रोचक बना दिया है. इस बीच कांग्रेस ने अल्पसंख्यक वोटों के लिए एक खास रणनीति बनाई है. इसी क्रम में पार्टी की अल्पसंख्यक कांग्रेस सेल मस्जिद तक पहुंच कर लोगों को संकल्प पत्र बांटने की शुरुआत करने जा रही.

शुक्रवार, 24 सितंबर से प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर पड़ने वालीं बड़ी मस्जिदों में कांग्रेस जुमे की नमाज के बाद संकल्प पत्र बांटेगी. कांग्रेस की ओर से ये संकल्प पत्र 24 सितंबर से 15 अक्टूबर तक एक महाअभियान के तहत बांटे जाएंगे.

“प्रदेश कांग्रेस ने 6 सितंबर को ऐतिहासिक परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में 16 सूत्रीय संकल्प पत्र को पास किया था, जिसको मुसलामानों तक पहुंचाया जाएगा.”

शाहनवाज आलम, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम के मुताबिक, प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों में पड़ने वालीं बड़ी मस्जिदों तक यह संकल्प पत्र पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए 8432 मस्जिदों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि इन मस्जिदों के जरिए 25 लाख लोगों तक इस संकल्प पत्र को पहुंचने का लक्ष्य है. बकौल आलम, प्रत्येक जिले में प्रभारी इस काम को मॉनिटर भी करेंगे.

ADVERTISEMENT

राम नगरी अयोध्या से प्रियंका शुरू करेंगी प्रतिज्ञा यात्रा

विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने धरातल पर पहुंचकर जनता के बीच पकड़ बनाने की योजना तैयार की है. इसके तहत पार्टी महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत करेंगी. प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत 7 अक्टूबर को राम नगरी अयोध्या से होगी और इसका समापन गोरखपुर में 12 अक्टूबर को होगा और दूसरे चरण की प्रतिज्ञा यात्रा 17 अक्टूबर से गोरखपुर से शुरू होगी. इससे पहले प्रियंका, 29 सितंबर को मेरठ, 2 अक्टूबर को वाराणसी, 7 अक्टूबर को आगरा और 12 अक्टूबर को गोरखपुर में जनसभा करेंगी.

लखनऊ से चल रहा है सेंट्रल वॉररूम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी ने अपना सेंट्रल वॉररूम बनाया है. यहां पर विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. वॉररूम में 150 कार्यकर्त्ता और टेक्नोक्रेट का दल हर क्षेत्र में पार्टी की जमीनी हकीकत से लेकर नफा-नुकसान और रणनीति पर काम कर रहा है.

कांग्रेस की ओर से पारित किए गए 16-सूत्रीय प्रस्ताव को पढ़ने के लिए इस लिंक पर टैप कीजिए.

ADVERTISEMENT

योगी संग अखिलेश पर इमरान प्रतापगढ़ी ने साधा निशाना, कहा- हम आए तो सारे दंगों की होगी जांच

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT