राजनीति

UP चुनाव: कांग्रेस की A कैटिगरी के 40 उम्मीदवार तय, सभी के लिए बनेगा ऑफिस, 25 को ऐलान संभव

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश के दौरे पर हैं. लखनऊ में देर रात मीटिंग्स के दौर चल रहे हैं और पार्टी के फ्रंटल ऑर्गनाइजेंशंस से बात कर चुनावी हालात की समीक्षा की जा रही है. इस बीच बड़ी खबर कांग्रेस के कैंडिडेट्स को लेकर आ रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने यूपी चुनाव को देखते हुए ए कैटिगरी के 40 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इनके नाम की घोषणा संभवतः सितंबर में ही कर दी जाएगी. कांग्रेस के सूत्रों से एक तारीख भी निकलकर सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि 25 सितंबर को प्रियंका गांधी इन नामों की घोषणा करेंगी. इस बार कांग्रेस ने अपने इन जिताई कैंडिडेट के लिए हाइटेक व्यवस्था की है. पढ़िए ये विशेष रिपोर्ट.

पहले तो जानिए कि क्या है कांग्रेस की A कैटिगरी : कांग्रेस ने इस बार कैंडिडेट् की क्षमता के हिसाब से उनका कैटिगराइजेशन किया है. यूपी में पार्टी के उम्मीदवारों को 4 कैटिगरी में बांटा गया है. इसमें A, B, C और D का नाम दिया गया है. A कैटिगरी में वे कैंडिडेट हैं, जिनको पार्टी जीता हुआ समझती है, यानी कि सबसे मजबूत कैंडिडेट. इस लिस्ट में 40 उम्मीदवार शामिल हैं.

A कैटिगरी के हर कैंडिडेट को मिलेगा वॉर रूम, 25 लोगों की टीम

प्रियंका गांधी इन सभी 40 कैंडिडेट के लिए विधानसभा में एक वॉर रूम तैयार कर रही हैं. इसमें तकरीबन 25 लोगों की नियुक्ति की जाएगी. सोशल मीडिया, स्थानीय जनसंपर्क, प्रेस कवरेज, लॉजिस्टिक्स, इवेंट प्लानिंग, ये सबकुछ विधानसभा वार प्रोफेशनल तरीके से किया जाएगा.

देर रात तक चली मैराथन बैठक के बाद हुए फैसला : प्रियंका गांधी के यूपी दौरे के दौरान शुक्रवार देर रात तक चली मैराथन मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएलपी लीडर मोना तिवारी भी मौजूद रहीं. पीईसी प्रदेश इलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभी फ्रंटल संगठनों और सारे कोर्डिनेटर के साथ मीटिंग. सभी को यूपी की उन 40 सीटों पर जीजान से लड़ाई में जुटने को कहा गया, जिनके नाम फाइनल किए गए हैं. इस दौरान बैठक में मौजूद आराधना मिश्रा ने कहा कि 25 सितंबर A श्रेणी के कैंडिडेट्स की घोषणा प्रियंका गांधी खुद करेंगी.

ये चेहरे हो सकते हैं A कैटिगरी की लिस्ट में शामिल

अब सबकी यह जानने में रुचि है कि प्रियंका गांधी जिन 40 लोगों की लिस्ट जारी करेंगी, उनमें कौन सी सीटें और कौन नाम हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, अराधना मिश्रा, इमरान मसूद जैसे नेताओं के नाम इस 40 लोगों की लिस्ट में शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − sixteen =

बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर महोबा: महिला को सांप ने काटा, बेटा पॉलिथिन में सांप भरकर पहुंचा अस्पताल