यूपी चुनाव 2022: मीडिया टीम को धार देने में जुटी बीजेपी, जानिए क्या हैं तैयारियां
यूपी में अगले साल होने वाले चुनावों के लिए सियासी दलों न अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी क्रम में बीजेपी अपने मीडिया विभाग को…
ADVERTISEMENT

यूपी में अगले साल होने वाले चुनावों के लिए सियासी दलों न अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी क्रम में बीजेपी अपने मीडिया विभाग को और धारदार बनाने की तैयारियों में जुट गई है. सोमवार को बीजेपी ने मीडिया विभाग के लिए खास कार्यशाला का आयोजन किया है. इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, सह प्रमुख संजय मयूख और बीजेपी के लोकप्रिय प्रवक्ताओं में से एक संबित पात्रा लखनऊ में होंगे. इसका उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे, जबकि समापन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सम्बोधित करेंगे. इनके अलावा संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी कार्यशाला को संबोधित करेंगे.









