यूपी चुनाव 2022: मीडिया टीम को धार देने में जुटी बीजेपी, जानिए क्या हैं तैयारियां

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में अगले साल होने वाले चुनावों के लिए सियासी दलों न अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी क्रम में बीजेपी अपने मीडिया विभाग को और धारदार बनाने की तैयारियों में जुट गई है. सोमवार को बीजेपी ने मीडिया विभाग के लिए खास कार्यशाला का आयोजन किया है. इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, सह प्रमुख संजय मयूख और बीजेपी के लोकप्रिय प्रवक्ताओं में से एक संबित पात्रा लखनऊ में होंगे. इसका उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे, जबकि समापन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सम्बोधित करेंगे. इनके अलावा संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी कार्यशाला को संबोधित करेंगे.

बीजेपी ने प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की संख्या में किया है इजाफा

यूपी चुनाव 2022 को देखते हुए बीजेपी अपनी मीडिया टीम पर कितना ध्यान दे रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की संख्या बढ़ाई गई है. लखनऊ के अलावा, पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, पश्चिमी यूपी के मेरठ और टीवी चैनल्स के हेड क्वॉर्टर को देखते हुए नोएडा में भी प्रदेश प्रवक्ताओं को नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कार्यशाला में मीडिया की पूरी टीम होंगी शामिल: बीजेपी की यह कार्यशाला काफी बड़े पैमाने पर हो रही है. इसमें 16 प्रवक्ता, 12 मीडिया पैनलिस्ट, मीडिया प्रमुख और सह प्रमुख की 5 लोगों की टीम शामिल हो रही है. इसके अलावा सम्पर्क प्रमुख और सह प्रमुखों की 5 लोगों की टीम, क्षेत्रीय मीडिया प्रमुख और सह प्रमुखों की 18 सदस्यों की टीम, 18 क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख और सह प्रमुख, 98 संगठनात्मक ज़िलों के मीडिया इंचार्ज और मोर्चों की मीडिया टीम भी शामिल होगी. इन सभी को चुनावी तैयारियों की दृष्टि से विपक्ष को जवाब देने का मंत्र दिया जाएगा.

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला कहते हैं कि ‘2022 के लिए मीडिया टीम पूरी तरह से तैयार हो, इसलिए ये कार्यशाला महत्वपूर्ण है. तमाम मुद्दों पर मीडिया की नज़र है और इसलिए ये ज़रूरी भी हैं.’ यूपी बीजेपी प्रवक्ता और मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी मीडिया टीम के लक्ष्य और चुनौती की बात करते हुए कहते हैं कि ‘ये जरूरी है कि पिछले साढ़े चार साल में जो काम सरकार ने किया है, उसको लोग जानें. साथ ही, फेक न्यूज़ के काउंटर के लिए क्या मंत्र होने चाहिए, मीडिया के दक्ष लोगों की मौजूदगी में इस पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री जी का और प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन भी मिलेगा.’

ADVERTISEMENT

बीजेपी के पास जहां मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों और अपनी बात लोगों तक मीडिया के ज़रिए पहुंचाने की ज़िम्मेदारी है, वहीं कुछ ऐसे भी विषय हैं, जिन्होंने मीडिया टीम की मुश्किलें बढ़ाई हैं. किसान आंदोलन, ज़िलों से समय-समय पर आने वाली प्रशासनिक लापरवाही, नाकामी की खबरें और कई बार बीजेपी के छोटे नेताओं के बयान भी मुश्किल में डालते रहे हैं. ऐसे मुद्दों से न भागकर, कैसे उनको एड्रेस करें इसका भी मंत्र दिया जाएगा. सह सम्पर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव कहते हैं, ‘इस कार्यशाला का एक विषय यह भी है कि टीवी डिबेट में विपक्ष को कैसे करारा जवाब देकर अपनी बात रखी जाए.’

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT