राजनीति

यूपी चुनाव 2022: मीडिया टीम को धार देने में जुटी बीजेपी, जानिए क्या हैं तैयारियां

यूपी में अगले साल होने वाले चुनावों के लिए सियासी दलों न अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी क्रम में बीजेपी अपने मीडिया विभाग को और धारदार बनाने की तैयारियों में जुट गई है. सोमवार को बीजेपी ने मीडिया विभाग के लिए खास कार्यशाला का आयोजन किया है. इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, सह प्रमुख संजय मयूख और बीजेपी के लोकप्रिय प्रवक्ताओं में से एक संबित पात्रा लखनऊ में होंगे. इसका उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे, जबकि समापन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सम्बोधित करेंगे. इनके अलावा संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी कार्यशाला को संबोधित करेंगे.

बीजेपी ने प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की संख्या में किया है इजाफा

यूपी चुनाव 2022 को देखते हुए बीजेपी अपनी मीडिया टीम पर कितना ध्यान दे रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की संख्या बढ़ाई गई है. लखनऊ के अलावा, पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, पश्चिमी यूपी के मेरठ और टीवी चैनल्स के हेड क्वॉर्टर को देखते हुए नोएडा में भी प्रदेश प्रवक्ताओं को नियुक्त किया गया है.

कार्यशाला में मीडिया की पूरी टीम होंगी शामिल: बीजेपी की यह कार्यशाला काफी बड़े पैमाने पर हो रही है. इसमें 16 प्रवक्ता, 12 मीडिया पैनलिस्ट, मीडिया प्रमुख और सह प्रमुख की 5 लोगों की टीम शामिल हो रही है. इसके अलावा सम्पर्क प्रमुख और सह प्रमुखों की 5 लोगों की टीम, क्षेत्रीय मीडिया प्रमुख और सह प्रमुखों की 18 सदस्यों की टीम, 18 क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख और सह प्रमुख, 98 संगठनात्मक ज़िलों के मीडिया इंचार्ज और मोर्चों की मीडिया टीम भी शामिल होगी. इन सभी को चुनावी तैयारियों की दृष्टि से विपक्ष को जवाब देने का मंत्र दिया जाएगा.

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला कहते हैं कि ‘2022 के लिए मीडिया टीम पूरी तरह से तैयार हो, इसलिए ये कार्यशाला महत्वपूर्ण है. तमाम मुद्दों पर मीडिया की नज़र है और इसलिए ये ज़रूरी भी हैं.’ यूपी बीजेपी प्रवक्ता और मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी मीडिया टीम के लक्ष्य और चुनौती की बात करते हुए कहते हैं कि ‘ये जरूरी है कि पिछले साढ़े चार साल में जो काम सरकार ने किया है, उसको लोग जानें. साथ ही, फेक न्यूज़ के काउंटर के लिए क्या मंत्र होने चाहिए, मीडिया के दक्ष लोगों की मौजूदगी में इस पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री जी का और प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन भी मिलेगा.’

बीजेपी के पास जहां मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों और अपनी बात लोगों तक मीडिया के ज़रिए पहुंचाने की ज़िम्मेदारी है, वहीं कुछ ऐसे भी विषय हैं, जिन्होंने मीडिया टीम की मुश्किलें बढ़ाई हैं. किसान आंदोलन, ज़िलों से समय-समय पर आने वाली प्रशासनिक लापरवाही, नाकामी की खबरें और कई बार बीजेपी के छोटे नेताओं के बयान भी मुश्किल में डालते रहे हैं. ऐसे मुद्दों से न भागकर, कैसे उनको एड्रेस करें इसका भी मंत्र दिया जाएगा. सह सम्पर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव कहते हैं, ‘इस कार्यशाला का एक विषय यह भी है कि टीवी डिबेट में विपक्ष को कैसे करारा जवाब देकर अपनी बात रखी जाए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई