सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- कर्पूरी ठाकुर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्‍यमंत्री योगी ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘‘महान स्वाधीनता सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा, शोषितों एवं वंचितों के मुखर स्वर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.’’

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का सामाजिक समरसता के लिए समर्पित जीवन सभी के लिए प्रेरणास्पद है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘‘आजीवन शोषितों, पीड़ितों एवं वंचितों के हक के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

केशव प्रसाद ने भी कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गरीबों एवं वंचितों की सशक्त आवाज, सामाजिक समरसता के प्रतीक एवं कुशल राजनीतिज्ञ, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन.’’

सीएम योगी बोले- राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रवाद की बात आएगी तो कोई भी नागरिक समझौता नहीं करेगा

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT